नई दिल्ली/गाजियाबाद: वैश्विक महामारी कोरोना के बाद यूपी में बर्ड फ्लू की दस्तक से हड़कंप मचा हुआ है. कोरोना काल में संकट के दौर से गुजरे पोल्ट्री उद्योग पर एक बार फिर मंदी की मार का संकट गहराने लगा है. देश में बर्ड फ्लू की दस्तक से लोगों को इसका डर सताने लगा है. इसका सीधा असर पोल्ट्री उद्योग से जुड़े व्यापार पर पड़ रहा है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने पोल्ट्री फार्म में पहुंचकर सुपरवाइजर से की खास बातचीत.
कोरोना काल से ही कारोबार पड़ा मंदा
पोल्ट्री फॉर्म के सुपरवाइजर अमन ने बताया कि कोरोना महामारी के बाद अब बर्ड फ्लू की वजह से उनका कारोबार काफी मंदा हो गया है. इसका सीधा असर चिकन के साथ ही अंडों की बिक्री पर भी पड़ा है. अब अंडों की सेल सिर्फ 30% ही रह गई है.
दाने का भी खर्च निकालना हुआ मुश्किल
इसके साथ ही सुपरवाइजर अमन ने बताया कि बर्ड फ्लू की वजह से काम मंदा होने की वजह से उनको अपनी लागत निकालना भी मुश्किल हो रहा है. क्योंकि उनको अपनी जेब से ही मुर्गी के दाने पर पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर बाजार में अंडे काफी सस्ते दामों पर बिक रहे हैं.