ETV Bharat / city

Rapid Rail: एनसीआरटीसी ने स्थापित किया 350 टन का स्टील स्पैन

आरआरटीएस के प्रायोरिटी सेक्टन के दुहाई डिपो में आरआरटीएस ट्रेनों के आवागमन के लिए वायडक्ट बनाने के लिए एनसीआरटीसी ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्स्प्रेसवे (ईपीई) के दुहाई-कुंडली स्लिप रोड को पार करने हेतु 45 मीटर लंबा और 350 टन का स्टील गडर स्पैन स्थापित किया है.

Rapid Rail
Rapid Rail
author img

By

Published : Apr 16, 2022, 10:25 PM IST

नई दिल्ली:आरआरटीएस के प्रायोरिटी सेक्टन के दुहाई डिपो में आरआरटीएस ट्रेनों के आवागमन के लिए वायडक्ट बनाने के लिए एनसीआरटीसी ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्स्प्रेसवे (ईपीई) के दुहाई-कुंडली स्लिप रोड को पार करने हेतु 45 मीटर लंबा और 350 टन का स्टील गडर स्पैन स्थापित किया है. इस स्टील स्पैन को यातायात में कोई बाधा डाले बिना ईपीई कट के दोनों ओर बने दो पिलर्स के बीच में सुरक्षित तरीके से रखा गया. इस वायाडक्ट के निर्माण के अंतर्गत अगले कुछ दिनों में 45 मीटर का दूसरा स्टील स्पैन स्थापित भी किया जाएगा.


दुहाई डिपो में आरआरटीएस ट्रेनों के आवागमन से लिए बन रहा वायाडक्ट ईपीई के इसी स्लिप रोड के ऊपर से गुज़र रहा है. इसी वजह से ईपीई के स्लिप रोड को पार करने के लिए स्लिप रोड के दोनों ओर दो पिलर बनाकर उनके बीच में वायाडक्ट सेगमेंट्स की जगह स्टील गर्डर स्पैन स्थापित किया गया है. वायाडक्ट के लिए कंक्रीट से बने सेगमेंट्स की लंबाई लगभग 37 मीटर होती है, लेकिन इन दोनों पिलर्स के बीच में 45 मीटर का फासला है, इसलिए यहां 45 मीटर का स्टील गर्डर स्पैन इनस्टॉल किया गया है.

स्पैन को बनाने में हाई स्ट्रेंथ स्टील का प्रयोग किया गया है. इस स्टील गर्डर स्पैन पर से ट्रेनें सुरक्षित और सुचारू रूप से दुहाई डिपो में जा सकेंगी. इसके साथ ही इसी वायाडक्ट पर ईपीई का एक और स्लिप रोड है और इस स्लिप रोड को पार करने के लिए भी जल्द 45 मीटर का एक और स्टील गर्डर स्पैन लगाया जाना है. इसे भी अगले कुछ दिनों में स्थापित किया जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः ईटीवी भारत पर देखें देश के प्रथम रैपिड रेल की पहली झलक, मार्च 2023 में भरेगी रफ्तार

इस स्टील स्पैन को लगाने के लिए ईपीई के दूसरे स्लिप रोड के दोनों ओर पिलर्स तैयार हो चुके हैं. दूसरा स्टील गर्डर स्पैन स्थापित होने के बाद दुहाई डिपो के लिए बनाए जा रहे वायाडक्ट का निर्माण कार्या अगले चरण में पहुंच जाएगा. दुहाई से मुरादनगर की ओर के आरआरटीएस वायडक्ट के लिए दिल्ली-मेरठ मुख्य मार्ग पर 73 मीटर लंबा स्टील स्पैन लगाने का कार्य भी चल रहा है. जिसे अप्रैल में पूरा कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः गाजियाबाद: दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल नेटवर्क का काम तेज, 2023 में बनकर होगा तैयार

दुहाई डिपो आरआरटीएस के प्राथमिकता खंड का हिस्सा है. प्राथमिकता खंड में निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और मार्च 2023 में इस खंड पर यात्रियों को आरआरटीएस ट्रेनों में सफर करने की सुविधा देने के लिए एनसीआरटीसी दिन-रात काम कर रही है. प्राथमिकता खंड में पांच स्टेशन हैं, जिनमें साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो शामिल हैं. दुहाई स्टेशन से आगे जाकर दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर पर दिल्ली से मेरठ की दिशा में दुहाई डिपो के लिए वायाडक्ट दो हिस्सों में बंटने के बाद बाईं ओर मुड़कर मुख्य कॉरिडोर से अलग हो जाता है. इस मोड़ से करीब एक किमी की दूरी पर दुहाई डिपो है, जहां वायाडक्ट डिपो में ग्राउंड लेवल पर आ जायेगा.

नई दिल्ली:आरआरटीएस के प्रायोरिटी सेक्टन के दुहाई डिपो में आरआरटीएस ट्रेनों के आवागमन के लिए वायडक्ट बनाने के लिए एनसीआरटीसी ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्स्प्रेसवे (ईपीई) के दुहाई-कुंडली स्लिप रोड को पार करने हेतु 45 मीटर लंबा और 350 टन का स्टील गडर स्पैन स्थापित किया है. इस स्टील स्पैन को यातायात में कोई बाधा डाले बिना ईपीई कट के दोनों ओर बने दो पिलर्स के बीच में सुरक्षित तरीके से रखा गया. इस वायाडक्ट के निर्माण के अंतर्गत अगले कुछ दिनों में 45 मीटर का दूसरा स्टील स्पैन स्थापित भी किया जाएगा.


दुहाई डिपो में आरआरटीएस ट्रेनों के आवागमन से लिए बन रहा वायाडक्ट ईपीई के इसी स्लिप रोड के ऊपर से गुज़र रहा है. इसी वजह से ईपीई के स्लिप रोड को पार करने के लिए स्लिप रोड के दोनों ओर दो पिलर बनाकर उनके बीच में वायाडक्ट सेगमेंट्स की जगह स्टील गर्डर स्पैन स्थापित किया गया है. वायाडक्ट के लिए कंक्रीट से बने सेगमेंट्स की लंबाई लगभग 37 मीटर होती है, लेकिन इन दोनों पिलर्स के बीच में 45 मीटर का फासला है, इसलिए यहां 45 मीटर का स्टील गर्डर स्पैन इनस्टॉल किया गया है.

स्पैन को बनाने में हाई स्ट्रेंथ स्टील का प्रयोग किया गया है. इस स्टील गर्डर स्पैन पर से ट्रेनें सुरक्षित और सुचारू रूप से दुहाई डिपो में जा सकेंगी. इसके साथ ही इसी वायाडक्ट पर ईपीई का एक और स्लिप रोड है और इस स्लिप रोड को पार करने के लिए भी जल्द 45 मीटर का एक और स्टील गर्डर स्पैन लगाया जाना है. इसे भी अगले कुछ दिनों में स्थापित किया जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः ईटीवी भारत पर देखें देश के प्रथम रैपिड रेल की पहली झलक, मार्च 2023 में भरेगी रफ्तार

इस स्टील स्पैन को लगाने के लिए ईपीई के दूसरे स्लिप रोड के दोनों ओर पिलर्स तैयार हो चुके हैं. दूसरा स्टील गर्डर स्पैन स्थापित होने के बाद दुहाई डिपो के लिए बनाए जा रहे वायाडक्ट का निर्माण कार्या अगले चरण में पहुंच जाएगा. दुहाई से मुरादनगर की ओर के आरआरटीएस वायडक्ट के लिए दिल्ली-मेरठ मुख्य मार्ग पर 73 मीटर लंबा स्टील स्पैन लगाने का कार्य भी चल रहा है. जिसे अप्रैल में पूरा कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः गाजियाबाद: दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल नेटवर्क का काम तेज, 2023 में बनकर होगा तैयार

दुहाई डिपो आरआरटीएस के प्राथमिकता खंड का हिस्सा है. प्राथमिकता खंड में निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और मार्च 2023 में इस खंड पर यात्रियों को आरआरटीएस ट्रेनों में सफर करने की सुविधा देने के लिए एनसीआरटीसी दिन-रात काम कर रही है. प्राथमिकता खंड में पांच स्टेशन हैं, जिनमें साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो शामिल हैं. दुहाई स्टेशन से आगे जाकर दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर पर दिल्ली से मेरठ की दिशा में दुहाई डिपो के लिए वायाडक्ट दो हिस्सों में बंटने के बाद बाईं ओर मुड़कर मुख्य कॉरिडोर से अलग हो जाता है. इस मोड़ से करीब एक किमी की दूरी पर दुहाई डिपो है, जहां वायाडक्ट डिपो में ग्राउंड लेवल पर आ जायेगा.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.