नई दिल्ली/गाजियाबाद: घर में सो रही 15 वर्षीय लड़की को तमंचे के बल पर अगवा कर लिया गया. दबंगों ने खेत में ले जाकर लड़की के साथ पूरी रात बलात्कार किया. लड़की की हालत गंभीर है.
मामला गाजियाबाद के भोजपुर इलाके का है जहां की रहने वाली पीड़िता 6 तारीख की रात अपने घर में सो रही थी. आरोप है कि दबंग लड़का आया और उसे घर से उठाकर ले गया. पीड़िता के कनपटी पर तमंचा लगाकर कहा कि अगर चिल्लाई तो उसके पूरे परिवार को खत्म कर दूंगा.
रात भर लड़की के साथ बलात्कार किया गया और उसे खेत में ही फेंक दिया गया. परिवार ने सुबह तक लड़की की काफी तलाश की तो लड़की बेसुध हालत में खेत में पड़ी हुई मिली. उसे अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने देर रात लड़की का मेडिकल कराया और बयान दर्ज किया. बयान के आधार पर आरोपी युवक की गिरफ्तारी भी कर ली गई है.