नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में मतदाता सत्यापन कार्यक्रम में जनपद की रैंकिंग खराब हो गई है. जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने समस्त मतदाताओं से आह्वान किया है कि वे 30 सितंबर तक अपने मत का एनवीएसपी ऐप के माध्यम से सत्यापन जरूर करें.
भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा 1 सितंबर से 30 सितंबर तक मतदाता सत्यापन कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है. जिलाधिकारी ने समस्त जनपद वासियों से आह्वान किया है कि आयोग इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में जनपद गाजियाबाद की पूरे प्रदेश में रैंकिंग खराब है. अतः जनपद इस कार्य में बहुत पीछे चल रहा है.
मत सत्यापन के लिए आह्वान
उन्होंने जनपद के समस्त मतदाताओं से आह्वान किया है कि सभी मतदाता अपने-अपने मत का सत्यापन 30 सितंबर तक आवश्यक सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि सभी मतदाता आयोग के एनवीएसपी ऐप के माध्यम से स्वयं भी अपने मत का सत्यापन कर सकते हैं. वहीं दूसरी ओर अपने संबंधित बीएलओ से संपर्क स्थापित करते हुए अपने मत का सत्यापन कराएं ताकि जनपद गाजियाबाद जैसे महत्वपूर्ण जिले में यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से सफल बन सके.
'मतदाताओं की भूमिका अहम'
जनपद गाजियाबाद की आयोग की मंशा के अनुरूप मतदाता सूची तैयार हो सके. उन्होंने समस्त जनपद वासियों से आह्वान किया है कि भारत का लोकतंत्र विश्व प्रसिद्ध लोकतंत्र है. लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सभी मतदाताओं की अहम भूमिका है.