नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोनी बुजुर्ग पिटाई वीडियो प्रकरण में आरोपी राणा अय्यूब लोनी बॉर्डर थाना बयान दर्ज कराने पहुंचीं. बता दें कि इस मामले में ट्विटर समेत 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी. इससे पहले मोहम्मद जुबैर और मिस सबा नकवी ने लोनी बॉर्डर थाना पहुंचकर अपने बयान दर्ज करवाए थे.
बता दें कि पुलिस ने उन्हें नोटिस भेजकर जवाब देने के लिए बुलाया था. जिसके बाद राणा अय्यूब अपने वकील के साथ पुलिस के सामने अपने बयान दर्ज कराने पहुंची. पत्रकार राणा अय्यूब पर आरोप है कि उन्होंने वीडियो को आपत्तिजनक तरीके से वायरल किया. राणा अय्यूब का नाम उसी एफआईआर में है, जिसमें ट्विटर को भी आरोपी बनाया गया था. लोनी बॉर्डर थाने में करीब 2 घंटे तक राणा अयूब से पूछताछ की गई. इस दौरान एसपी देहात इरज राजा भी मौजूद रहे, हालांकि राणा अय्यूब ने मीडिया के सवालों का जवाब नहीं दिया.
राणा अय्यूब को मुंबई हाईकोर्ट से मिली है अंतरिम राहत
गौरतलब है कि राणा अयूब ने मुंबई हाईकोर्ट से इस मामले में अंतरिम राहत ली हुई है, लेकिन पुलिस को जांच में सहयोग करने और बयान दर्ज करने के लिए उन्हें थाने आना पड़ा. जिस एफआईआर में राणा अय्यूब का नाम है, उसमें टि्वटर इंडिया समेत 9 आरोपित हैं. इससे पहले लोनी बॉर्डर थाने में ही इसी मामले के अन्य आरोपी मोहम्मद जुबेर और मिस सबा नकवी को भी बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया था. जबकि ट्विटर के एमडी मनीष माहेश्वरी बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचे थे और उन्होंने कर्नाटक हाईकोर्ट से अंतरिम राहत ले ली थी.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: गिड़गिड़ाते रहे बुजुर्ग, बदमाशों ने काट दी दाढ़ी...वीडियो वायरल
इस मामले में पुलिस काफी गंभीर है. 3 दिन पहले पुलिस ने वीडियो वायरल मामले में तीसरी एफआईआर में बनाए गए आरोपी उम्मेद पहलवान पर रासुका की कार्रवाई की थी. जबकि बुजुर्ग की पिटाई और ढाढ़ी काटे जाने के मामले के मुख्य आरोपी प्रवेश गुर्जर और कल्लू गुर्जर पर गैंगस्टर की धारा में कार्रवाई की गई थी. पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच में जुटी है.