नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के एसएसपी ने हाल ही में सभी पार्कों में तालाबंदी का आदेश दिया था. खबर थी कि लोग मॉर्निंग वॉक के बहाने पार्क में घूम रहे हैं. इस बीच सामने आया है कि राजेंद्र नगर के राम मनोहर लोहिया पार्क की बाउंड्री संदिग्ध हालत में टूट गई है.
पार्क के गार्ड का कहना है कि इसी वजह से अतिरिक्त निगरानी करनी पड़ रही है क्योंकि टूटी हुई बाउंड्री वाली जगह से लोगों के घुसने का खतरा पैदा हो गया है. रात को भी इस टूटी हुई बाउंड्री वाली जगह के आसपास गार्ड रहते है.
हालांकि गार्ड का ये जरूर कहना है कि बाउंड्री का हिस्सा लॉकडाउन से पहले ही टूट गया था जो अभी तक रिपेयर नहीं हो पाया है. इसके कारण टूटी बाउंड्री की वजह से परेशानी बढ़ गई है क्योंकि कई बार इस टूटी हुई बाउंड्री वाली जगह से अज्ञात लोग पार्क में घुसने की कोशिश करते देखे गए हैं.
पार्क में लगती थी टिकट
सामान्य दिनों में पार्क में काफी ज्यादा भीड़ रहती थी। और पार्क में जाने के लिए टिकट भी लगती थी. लेकिन लॉकडाउन के बाद से पार्क बंद पड़ा हुआ है. बाउंड्री का एक हिस्सा टूटने के बाद उसके कई हिस्से टूट चुके हैं. सवाल यह उठ रहा है कि पार्क में घुसने की कोशिश कौन लोग कर रहे हैं?
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पार्क के आसपास काफी ज्यादा गश्त रहती है लेकिन फिर भी अगर किसी ने लॉकडाउन का उल्लंघन करके अवैध रूप से पार्क में घुसने की कोशिश की, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.