नई दिल्ली/गाजियाबाद: किसान आंदोलन अब पूरी तरह से समाप्त हो चुका है. किसान नेता राकेश टिकैत फतेह मार्च लेकर ग़ाज़ीपर बॉर्डर से गांव लिए रवाना हो गए हैं. फ़तेह मार्च में शामिल होने के लिए आसपास के गांवों से किसान आज गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे थे जो किसान नेता राकेश टिकैत के साथ अब गांव के लिए रवाना हो चुके हैं.
फतेह मार्च में हजारों की संख्या में गाड़ियां किसानों के ट्रैक्टर-ट्राली मौजूद दिखाई दी. किसानों का फतेह मार्च मुजफ्फरनगर के सिसौली में समाप्त होगा. किसानों के मार्च का सैकड़ों स्थानों पर भव्य स्वागत होगा.
ये भी पढ़ें- गाजीपुर बॉर्डर पर जश्न का माहौल, थोड़ी देर में फतेह मार्च लेकर गांव की तरफ निकलेंगे टिकैत
फतेह मार्च ग़ाज़ीपुर बार्डर से शुरू होगा, जो कि मोदीनगर, मेरठ, खतौली, मंसूरपुर, सौरम चौपाल होते हुए किसानों की राजधानी कहे जाने वाले सिसौली पहुंचेगा. फतेह मार्च का सिसौली सिरह किसान भवन पहुंचकर समाप्त होगा.