नई दिल्ली/गाजियाबाद : 22 नवंबर को लखनऊ में होने वाली महापंचायत के प्लान का फाइनल प्रारूप किसान नेता राकेश टिकैत ने बता दिया है. उन्होंने कहा कि हमने इसलिए पोस्टर जारी किया है क्योंकि हम जिनके घर जा रहे हैं. उनको बताना भी जरूरी है कि हम आपके घर आ रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि लखनऊ में न सिर्फ महापंचायत होने जा रही है, बल्कि अधिकारियों के साथ बैठक भी होगी. बता दें कि बीकेयू ने लखनऊ की महापंचायत पर एक पोस्टर जारी किया है, जिस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की तस्वीर है.
राकेश टिकैत ने आगे कहा कि "योगी जी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, तो उन्हें बताना तो होगा. उन्होंने कहा कि हमारी मीटिंग लखनऊ में अधिकारियों के साथ भी होगी. जिनको हम अपनी समस्याओं के बारे में बताएंगे. मीटिंग का टाइम 3:00 से 4:00 के बीच का रखा जा रहा है". पोस्टर के सवाल पर उन्होंने कहा 'यह पोस्टर वॉर है' हम जिसके घर जा रहे हैं, उसे बताना तो पड़ेगा ही कि हम वहां आ रहे हैं. इसलिए हमने पोस्टर जारी किया है. हम किसानों की समस्याओं पर वहां बात करेंगे. लखीमपुर के मुद्दे पर मुख्य रूप से बात होगी.
यह भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी हिंसा: किसान न्याय महापंचायत आज, तैयारी पूरी
उन्होंने अपने 29 नवंबर के प्लान के बारे में भी बताते हुए कहा कि हमें बॉर्डर पर बढ़ी हुई फोर्स नजर नहीं आ रही है. जनता दिल्ली आसानी से जा रही है और 29 तारीख को 500 किसान भी दिल्ली जाएंगे.