ETV Bharat / city

बीजेपी सांसद बोले- प्रधानमंत्री की सोच के केंद्र में दलित, वंचित और शोषित

अम्बेडकर की 131वीं जयंती पर गाज़ियाबाद के लोहिया नगर स्तिथ हिंदी भवन में भारतीय जनता पार्टी द्वारा विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने कहा कि बाबा साहेब से प्रेरणा लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे बढ़ रहे हैं.

author img

By

Published : Apr 14, 2022, 7:48 PM IST

ambedkar jayanti
भीमराव अम्बेडकर की आज 131वीं जयंती

नई दिल्ली : भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की आज 131वीं जयंती मनाई जा रही है. डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल, 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था. भीमराव अम्बेडकर को भारतीय संविधान का जनक कहा जाता है. आजाद भारत के वह पहले कानून एवं न्याय मंत्री थे. अम्बेडकर जंयती को भारत में समानता दिवस और ज्ञान दिवस के रूप में जाना जाता है.

भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की 131वीं जयंती पर गाज़ियाबाद के लोहिया नगर स्तिथ हिंदी भवन में भारतीय जनता पार्टी द्वारा विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री और राज्यसभा सांसद अरुण सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. संगोष्ठी में उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप, मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी, शहर विधायक अतुल गर्ग समेत भाजपा के वरिष्ठ नेता और सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. भाजपा महानगर अध्यक्ष संदीप शर्मा के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

भीमराव अम्बेडकर जयंती पर संगोष्ठी

राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने कहा बाबा साहेब से प्रेरणा लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे बढ़ रहे हैं. प्रधानमंत्री की सोच के केंद्र बिंदु में दलित, वंचित और शोषित है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भाजपा सरकार द्वारा दलित वंचित और शोषित व के उत्थान के लिए काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बाबा साहब के विचारों पर समाज को चलना चाहिए.

ये भी पढ़ें : दिल्ली स्कूल ऑफ़ स्पेशलाइज़्ड एक्सीलेंस अब हुआ डॉ. बीआर अम्बेडकर स्कूल ऑफ़ स्पेशलाइज़्ड एक्सीलेंस

बढ़ती महंगाई को लेकर अरुण सिंह ने कहा कि उन्हें लगता है कि धीरे धीरे महंगाई कम हो जाएगी. मौजूदा समय में यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध के चलते कई देशों में महंगाई बहुत तेजी से बढ़ी है. जबकि भारत में अभी भी अधिक महंगाई नहीं हुई है.

डॉ अंबेडकर एक प्रख्यात कानूनविद, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे. उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन के साथ-साथ महिलाओं और श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए कदम उठाए. बाबा साहेब भारत के संविधान के मुख्य वास्तुकार थे. डॉ. अम्बेडकर वर्ण व्यवस्था तथा छुआछूत के खिलाफ थे. उन्होंने अपने जीवन काल में वर्ण व्यवस्था का पुरजोर विरोध किया था. बाबा साहेब अम्बेडकर ने दलितों के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए. उन्होंने समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए संघर्ष किया गया और मुहिम चलाई.

नई दिल्ली : भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की आज 131वीं जयंती मनाई जा रही है. डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल, 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था. भीमराव अम्बेडकर को भारतीय संविधान का जनक कहा जाता है. आजाद भारत के वह पहले कानून एवं न्याय मंत्री थे. अम्बेडकर जंयती को भारत में समानता दिवस और ज्ञान दिवस के रूप में जाना जाता है.

भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की 131वीं जयंती पर गाज़ियाबाद के लोहिया नगर स्तिथ हिंदी भवन में भारतीय जनता पार्टी द्वारा विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री और राज्यसभा सांसद अरुण सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. संगोष्ठी में उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप, मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी, शहर विधायक अतुल गर्ग समेत भाजपा के वरिष्ठ नेता और सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. भाजपा महानगर अध्यक्ष संदीप शर्मा के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

भीमराव अम्बेडकर जयंती पर संगोष्ठी

राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने कहा बाबा साहेब से प्रेरणा लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे बढ़ रहे हैं. प्रधानमंत्री की सोच के केंद्र बिंदु में दलित, वंचित और शोषित है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भाजपा सरकार द्वारा दलित वंचित और शोषित व के उत्थान के लिए काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बाबा साहब के विचारों पर समाज को चलना चाहिए.

ये भी पढ़ें : दिल्ली स्कूल ऑफ़ स्पेशलाइज़्ड एक्सीलेंस अब हुआ डॉ. बीआर अम्बेडकर स्कूल ऑफ़ स्पेशलाइज़्ड एक्सीलेंस

बढ़ती महंगाई को लेकर अरुण सिंह ने कहा कि उन्हें लगता है कि धीरे धीरे महंगाई कम हो जाएगी. मौजूदा समय में यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध के चलते कई देशों में महंगाई बहुत तेजी से बढ़ी है. जबकि भारत में अभी भी अधिक महंगाई नहीं हुई है.

डॉ अंबेडकर एक प्रख्यात कानूनविद, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे. उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन के साथ-साथ महिलाओं और श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए कदम उठाए. बाबा साहेब भारत के संविधान के मुख्य वास्तुकार थे. डॉ. अम्बेडकर वर्ण व्यवस्था तथा छुआछूत के खिलाफ थे. उन्होंने अपने जीवन काल में वर्ण व्यवस्था का पुरजोर विरोध किया था. बाबा साहेब अम्बेडकर ने दलितों के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए. उन्होंने समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए संघर्ष किया गया और मुहिम चलाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.