नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर थाना इलाके के गांव दुहाई में ग्रामीणों को आधे अधूरे काम का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. गांव में लोक निर्माण विभाग की ओर से पिछले दिनों सड़क बनाई गई थी. लेकिन नालियों को नहीं बनाया गया था. कुछ लोगों ने नाली की जगह को जगह-जगह भर दिया है.
लोगों के घर के सामने जमा हो रहा है पानी
इससे बारिश होने पर पानी लोगों के घर के सामने जमा हो रहा है. रोड किनारे नाली का निर्माण नहीं कराया गया. आलम यह है कि बारिश होने पर रोड का पानी और कॉलोनी का पानी लोगों के घरों के सामने जमा हो रहा है. नाली नहीं होने से जल निकासी की समस्या हो गई है. पानी जमा होने से जल जनित बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है. कुछ लोगों ने नाली की जमीन पर मिट्टी और मलबा डालकर बंद कर दिया है. उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ-साथ अखिल चौधरी ने लोक निर्माण विभाग के नगर निगम को पत्र लिखकर सड़क के किनारे नाली बनवाने की मांग की है.