नई दिल्ली/गाजियाबाद: लॉकडाउन के दौरान थानों में लोगों की समस्या की सुनवाई नहीं हो पा रही है. इसको देखते हुए गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने थानों में जनसुनवाई केंद्र खोलने की शुरुआत की है.
इन जनसुनवाई केंद्र में संबंधित अधिकारी, लोगों की शिकायतें सुन रहे हैं. इस तरह का केंद्र खोलने का मकसद ये है कि थानों में आने वाले फरियादियों की फरियाद ठीक से सुनी जा सके.
पुलिसवालों के लिए भी सहूलियत
आमतौर पर देखा जाता है कि कई बार शिकायतकर्ता सीधे थाने के अंदर चले जाते हैं. और कुछ मास्क पहनकर भी नहीं आ रहे थे, जिसके चलते पुलिस वालों की मुश्किलें बढ़ने लगी थीं.
ऐसे में जनसुनवाई केंद्र डेस्क थानों के गेट पर खुलने से सीधे शिकायतकर्ता अंदर नहीं आ पाएंगे. उन्हें पहले सैनिटाइज कराया जाएगा और उसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कराते हुए केंद्र के अधिकारी तक वे पहुंच पाएंगे.
समस्या सुलझाना मुख्य काम
हमेशा से पुलिस का मुख्य काम शिकायतकर्ताओं की समस्या सुलझाना और कानून व्यवस्था संभालना रहा है. लेकिन कोरोना काल में पुलिस की जिम्मेदारियां और भी बढ़ गई हैं. इस बीच सुनवाई नहीं हो पाने से लोगों की मुश्किलें भी बढ़ रही थी. ऐसे में गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी के जरिये लिया गया यह फैसला काफी सराहनीय है.