नई दिल्ली/गाजियाबाद: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चौधरी प्रताप सिंह का कहना है कि बीजेपी सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदेश के सभी गांवों में पदयात्रा निकालेंगे. इसको लेकर उन्होंने मोदीनगर के सीकरी में प्रेस वार्ता का आयोजन किया.
सरकार सुरक्षा, रोजगार उपलब्ध कराने में रही नाकामयाब
उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की वर्तमान सरकार शिक्षा, सुरक्षा, सम्मान, रोजगार और इलाज उपलब्ध करा पाने में नाकामयाब रही है. उत्तर प्रदेश में आए दिन लूट, हत्याएं और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ जैसी आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. गरीब आदमी न्याय के लिए थानों व तहसीलों के चक्कर लगा रहा है.
ये भी पढ़ेः मोदीनगर में बंदरों को पकड़ने के लिए जारी टेंडर पर लगी रोक, सामाजिक संस्थाओं में रोष
किसानों के साथ अन्याय कर रही है सरकार
उन्होंने कहा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के आह्वान पर पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता 24 दिसंबर से उत्तर प्रदेश हर गांव, कस्बे एवं शहर में पदयात्रा निकालेंगे. इस दौरान लोगो की समस्याएं सुनेंगे और पार्टी की नीतियों को उन तक पहुंचाएंगे. उनका कहना है कि किसान शांतिपूर्ण तरीके से कृषि बिल का विरोध कर रहे है. सरकार के इशारे पर पुलिस किसानों के ऊपर लाठियां व वाटर कैनन से पानी की बौछार करा रही है.