ETV Bharat / city

मानसिक बीमारी आम बीमारियों जैसी, इसे लेकर शर्म नहीं करनी चाहिए: मंजू सिवाच

विधायक डॉ. मंजू सिवाच ने कहा कि कोरोना काल में व्यक्ति या तो निर्भय हो गया है या फिर कोरोना को लेकर उसके अंदर भय है. इसके कारण वह मानसिक तनाव से जूझ रहा है. मानसिक बीमारियां भी आम बीमारियों जैसे ही होती है. जिसके लिए हमें शर्म महसूस नहीं करनी चाहिए.

Program organized on occasion of World Alzheimers Day and Dementia Awareness Week in Modinagar
राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य इकाई गाजियाबाद राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन विश्व अल्जाइमर्स दिवस मोदीनगर डिमेंशिया जागरूकता सप्ताह मोदीनगर विधायक मंजू सिवाच
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 7:23 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: विश्व अल्जाइमर्स दिवस और डिमेंशिया जागरूकता सप्ताह के मौके पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य इकाई गाजियाबाद ने गोविंदपुरी में एक कार्यक्रम आयोजित किया. इस कार्यक्रम में मोदीनगर विधायक डॉ. मंजू सिवाच भी पहुंचीं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मानसिक बीमारियां आम बीमारी जैसी ही होती है. इसीलिए उचित समय पर डॉक्टर की सलाह लेकर इनसे बचा जा सकता है.

'कोरोना के कारण मानसिक तनाव से जूझ रहे लोग'

'मानसिक बीमारी आम बीमारियों जैसी'

विधायक डॉ. मंजू सिवाच ने मंगलवार को मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र के गोविंदपुरी में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद लोगों को जागरुक किया. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में व्यक्ति या तो निर्भय हो गया है या फिर कोरोना को लेकर उसके अंदर भय है. इसके कारण वह मानसिक तनाव से जूझ रहा है. मानसिक बीमारियां भी आम बीमारियों जैसे ही होती है. जिसके लिए हमें शर्म महसूस नहीं करनी चाहिए और डॉक्टर से उचित सलाह लेनी चाहिए. ताकि हम इन मानसिक बीमारियों को खत्म कर सकें.


विधायक सिवाच ने बताया कि यह कैंप हर महीने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगाया जाएगा. जिसमें मानसिक बीमारी से जूझ रहे सभी लोगों को इस कैंप का अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए. इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदपुरी के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कैलाश, डॉक्टर अंशु चौधरी और डॉक्टर साकेत समेत पूरा स्टाफ मौजूद रहा.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: विश्व अल्जाइमर्स दिवस और डिमेंशिया जागरूकता सप्ताह के मौके पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य इकाई गाजियाबाद ने गोविंदपुरी में एक कार्यक्रम आयोजित किया. इस कार्यक्रम में मोदीनगर विधायक डॉ. मंजू सिवाच भी पहुंचीं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मानसिक बीमारियां आम बीमारी जैसी ही होती है. इसीलिए उचित समय पर डॉक्टर की सलाह लेकर इनसे बचा जा सकता है.

'कोरोना के कारण मानसिक तनाव से जूझ रहे लोग'

'मानसिक बीमारी आम बीमारियों जैसी'

विधायक डॉ. मंजू सिवाच ने मंगलवार को मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र के गोविंदपुरी में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद लोगों को जागरुक किया. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में व्यक्ति या तो निर्भय हो गया है या फिर कोरोना को लेकर उसके अंदर भय है. इसके कारण वह मानसिक तनाव से जूझ रहा है. मानसिक बीमारियां भी आम बीमारियों जैसे ही होती है. जिसके लिए हमें शर्म महसूस नहीं करनी चाहिए और डॉक्टर से उचित सलाह लेनी चाहिए. ताकि हम इन मानसिक बीमारियों को खत्म कर सकें.


विधायक सिवाच ने बताया कि यह कैंप हर महीने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगाया जाएगा. जिसमें मानसिक बीमारी से जूझ रहे सभी लोगों को इस कैंप का अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए. इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदपुरी के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कैलाश, डॉक्टर अंशु चौधरी और डॉक्टर साकेत समेत पूरा स्टाफ मौजूद रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.