नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन निरंतर कार्रवाई कर रहा है. जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने एनजीटी के नियमों को जनपद में सख्ती से लागू कराने के लिए करीब एक महीने पहले ही ग्रेप इंप्लीमेंटेशन स्क्वायड का गठन किया था.
जीआईएस टीम का नेतृत्व अपर जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह द्वारा किया जा रहा है. टीम में करीब 28 अधिकारी शामिल हैं जो कि जनपद भ्रमण कर ग्रेप को सख्ती से लागू करा रहे हैं.
NGT के नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई
इसी क्रम में गुरुवार को गाजियाबाद के अपर जिला अधिकारी नगर शैलेंद्र कुमार सिंह ने जनपद के कई क्षेत्रों का भ्रमण कर एनजीटी के नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की. निर्माण कार्यों की लगातार सूचना मिलने पर जिला प्रशासन और प्रदूषण विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से टीम गठित कर ऑपरेशन निरीक्षण चलाया. निरीक्षण के दौरान रेलवे पुल के कंस्ट्रक्शन के दौरान एक युवक को किया गिरफ्तार किया गया. साथ ही इंदिरापुरम के कनावनी क्षेत्र मैं एनजीटी के आदेश का उल्लंघन करने पर 9 लोगों के साथ एक डंपर को ज़ब्त किया है.
गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार में एक निजी बिल्डर पर ग्रेप सिस्टम लागू होने के बाद भी धड़ल्ले से नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही थी. उसी के चलते प्रदूषण विभाग के अधिकारियों ने बिल्डर पर लगभग एक करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है.