नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले के जेल में बंद कैदियों के परिजनों के लिए सोमवार को एक राहत भरी खबर आई है. आज से उत्तर प्रदेश की जेलों में बंद कैदियों से उनके परिवार की मुलाकात दोबारा सुचारू रूप से शुरू कर दी गई है. हालांकि, मुलाकात के लिए कुछ नियम है, जिनका पालन करना बेहद जरूरी होगा.
गाजियाबाद की डासना जेल में आज कैदियों से मिलने के लिए उनके परिजन पहुंचने शुरू हो गए हैं. जेल सुपरिटेंडेंट आलोक कुमार ने बताया कि जेल प्रशासन ने इस परिजनों और कैदियों की मुलाकात के लिए सभी तैयारियां पूरी की हैं. लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जेल के अलग-अलग हिस्सों में बैनर पोस्टर लगाए गए हैं. इन बैनर पोस्टर पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को बताया जा रहा है. परिजनों को जेल में बंद बंदियों से मिलने के लिए RT-PCR रिपोर्ट साथ लाना जरूरी होगा. इतना ही नहीं थर्मल स्क्रीनिंग के बाद उन्हें मुलाकात के लिए जाने दिया जाएगा. लंबे अंतराल के बाद मुलाकात दोबारा शुरू हो पाई है.
यह भी पढ़ें:- तिरंगा फहराते समय हवाई फायरिंग, वीडियो वायरल पर पुलिस ने लिया संज्ञान
गाजियाबाद की डासना जेल की बात करें तो यहा कई हाईप्रोफाइल कैदी बंद है. कोरोना काल में जेल में बंद कैदियों को कोरोना से बचाने के लिए तमाम इंतजाम किए गए थे. जेल प्रशासन ने काफी जल्दी कोरोना पर जेल में विजय हासिल कर लिया. यह भी सामने आया था कि जेल प्रशासन के प्रयास से जेल में जल्द सभी कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज जल्द किया गया था.
यह भी पढ़ें:- गाजियाबाद: उम्मेद पहलवान पर रासुका, एडवाइजरी बोर्ड से मिली मंजूरी