नई दिल्ली/गाजियाबाद: लाॅकडाउन के कारण करीब 2 महीने से भी अधिक समय से बंद पड़े धार्मिक स्थलों को लाॅकडाउन के पांचवें चरण में 8 जून से खोले जाने के सरकार ने आदेश दिए हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है धार्मिक स्थल होने के बाद उनमें श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठा होगी. जिसको लेकर धार्मिक स्थलों में तैयारियां होनी शुरू हो गई है.
मंदिर के महंत खास बातचीत
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए मंदिरों में तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं. ऐसे में आखिर कैसी है मुरादनगर छोटा हरिद्वार गंग नहर मंदिर पर तैयारियां, इसी को लेकर ईटीवी भारत ने मंदिर के महंत मुकेश गोस्वामी से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने बताया कि वह लाॅकडाउन के दौरान स्वयं ही रोजाना मंदिर में पूजा और हवन करते हैं.
एक दूसरे के पैर ना छुएं
इसके साथ ही महंत मुकेश गोस्वामी ने बताया कि 8 जून से मंदिर खुलने को लेकर वह पहले की तरह ही मंदिर को सैनिटाइज कराते रहेंगे और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देंगे. साथ ही सभी श्रद्धालु से निवेदन करेंगे कि वह सामाजिक दूरी बनाए रखें, वह लोगों को बतायेंगे कि कलावा बधवाना, तिलक लगवाना और पैर छूने जैसी चीजें ना करें. इसके साथ ही वह सभी मंदिरों के महंतों, पुजारियों से यह अपील करते हैं कि वह लोग भी श्रद्धालुओं को सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए समझाते रहें.