नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली के गाजियाबाद में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तमाम जद्दोजहद के बीच शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके से जुमे की नमाज अदा की गई. पूरे जनपद में शांति व्यवस्था सुदृढ रखने को लेकर तैयारियां की गई थी. लेकिन पिछली बार जिन जगहों पर माहौल बिगड़ा था वहां पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की पैनी नजर रही.
मुस्लिम समाज के लोगों से बनाये रखा तालमेल
गाजियाबाद के साहिबाबाद स्थित पसौंडा व शहीद नगर में शुक्रवार सुबह से ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी ईदगाह के बाहर भारी पुलिस बल के साथ जमे रहे. इस बीच मुस्लिम समाज के बुद्धिजीवी लोगों से लगातार सामंजस्य बना कर रखा गया. यही नहीं कॉलोनी में ज़िम्मेदार लोगों की अलग अलग टीमें गठित कर उन्हें ज़िम्मेदारी सौंपी गई.
स्थानीय लोगों का मिला पूरा सहयोग
पसौंडा डीएसपी डॉ राकेश मिश्र व एसडीएम डी पी सिंह ने साहिबाबाद थाना प्रभारी अनिल कुमार शाही व लिंक रोड थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह बिष्ट के साथ सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रखी थी. वहीं वर्तमान व पूर्व पार्षद के साथ ही स्थानीय लोगों ने प्रशासन का पूरा सहयोग किया.
अधिकारियों ने किया धन्यवाद
ईदगाह में माइक से ऐलान कराया गया कि नमाज़ के बाद लोग सीधे अपने घरों को जाएं भीड़भाड़ वाला माहौल न बनाएं. साथ ही एक जगह एकत्रित होने के बजाय अलग अलग जगहों पर नमाज़ पढ़ने की भी मुस्लिम समाज के ज़िम्मेदार लोगों ने अपील की जो कारगर साबित हुई. शांतिपूर्ण तरीके से नमाज़ पढ़ कर लोग अपने घरों को लौटे. पुलिस प्रशासन ने भी सहयोग करने वाले लोगों का शुक्रिया अदा किया.