नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए गाजियाबाद स्थित जलालपुर रघुनाथपुर गांव को ग्राम प्रधान के द्वारा सैनिटाइज करवाया गया. ग्राम प्रधान के पति जितेन्द्र कुमार ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि वह अपने पूरे गांव को एक बार सैनिटाइज और एक बार फाॅगिग करा चुके हैं. जब तक लाॅकडाउन रहेगा, वह अपने गांव को सैनिटाइज कराते रहेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि उनके गांव के सभी लोग लाॅकडाउन का पालन कर रहे हैं.
किसान को नहीं हो रही है कोई दिक्कत
जलालपुर रघुनाथपुर ग्राम प्रधान के पति ने यह भी बताया की गेहूं की फसल की कटाई के करने को लेकर किसानों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हो रही है. किसान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और लाॅकडाउन के सभी नियमों का पालन करते हुए अपनी फसल आसानी से काट रहे हैं.
ग्रामीणों को मिल रही है सभी सरकारी सुविधाएं
उन्होंने बताया कि उनके गांव में सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है. फ्री राशन का भी वितरण हो रहा है. गांव में कोई भी लाॅकडाउन का उल्लंघन ना करें, इसीलिए वह भी सभी गांववासियों को समय-समय पर खुद जाकर समझाते रहते हैं और सभी गांव वासी भी उनकी बात का सम्मान कर रहे हैं.