नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे कोविड-19 वैश्विक महामारी की रोकथाम को लेकर गाजियाबाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग तमाम दावे तो करता है, लेकिन जिला मुख्यालय परिसर में ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के दावे फेल होते नजर आते हैं. स्वास्थ विभाग के अधिकारियों की एक बड़ी लापरवाही जिला मुख्यालय परिसर में देखने को मिली है.
सीएमओ ने जांच की बात कही थी
जिला मुख्यालय परिसर में इस्तेमाल किये हुए रैपिड एंटीजन टेस्ट, किट, पीपीई किट, ग्लब्स कूड़े के ढेर में पड़े दिखाई दिए है. ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी ऐसे कई मामले देखने को मिले हैं, जिसमें स्वास्थ विभाग की बड़े स्तर पर लापरवाही देखने को मिली है. जिले के मसूरी इलाके और जिला एमएमजी अस्पताल में इससे पहले खुले में पीपीई किट देखने को मिली थी, जिसके बाद सीएमओ ने जांच की बात कही थी.
![ppe kit used in garbage dump at district Headquarters premises in ghaziabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-ncr-gzb-01-exclusive-7206664_25112020113217_2511f_00509_422.jpg)