नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर बसी कॉलोनी की सड़क बारिश की वजह से धंस गई है. जिसके चलते यह रहने वाले लोगें के घरों में पानी भर गया है. लोगों का मानना है कि यहां किसी भी वक्त कोई बड़ा हादसा हो सकता था.
यह भी पढ़ें:- कल से दिल्ली में युवाओं का वैक्सीनेशन बंद, केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें
पहली बारिश में खुल गई पोल
गाजियाबाद में 2 दिन तक लगातार बारिश होने की वजह से कई जगहों पर नगर निगम और सरकारी विभागों के दावों की हकीकत सामने आ गई है. साहिबाबाद के कई इलाकों में कल से जलभराव हो गया है. वहीं जिस तरह से नेशनल हाईवे के किनारे सड़क धंस गई है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें इस्तेमाल हुआ मटेरियल किस तरह का होगा. लोगों ने मटेरियल के खराब होने का भी आरोप लगाया है.
लगातार बारिश होने पर बढ़ सकती है परेशानी
लोगों का कहना है कि बारिश के बाद सड़क में सीलन आ गई होगी जिससे सड़क धंस गई है. लोगों को इस बात का भी डर है कि अगर बारिश कई दिनों तक हुई तो क्या हाल होगा. कहीं बाकी का हिस्सा भी जलभराव से न धस जाए. यहा नाले के पास में कई मकान हैं और उन मकान में रहने वाले लोगों को इस बात का डर है कि उनकी नींव कमजोर न हो जाए और मकान न गिर जाए. इसलिए इस तरफ गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है.