नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद जनपद के शहरी इलाके के राशन कार्ड धारक अब किसी भी राशन की दुकान से राशन का सामान प्राप्त कर सकेंगे. नगर क्षेत्र में राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी के सफल क्रियान्वयन के बाद यह व्यवस्था नगर क्षेत्र में लागू कर दी गई है.
शहरी राशन धारक किसी भी दुकान से ले सकेंगे राशन
उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्र में शनिवार 5 अक्टूबर से राशन लाभार्थी अपना राशन किसी भी राशन की दुकान से प्राप्त कर सकेंगे.
योजना के अंतर्गत कोई भी राशन कार्ड धारक अपनी निर्धारित राशन की दुकान के अलावा अपने आसपास के किसी भी राशन की दुकान से अपनी सुविधा के अनुसार राशन प्राप्त कर सकता है. इस योजना का लाभ सब उठा सकें, इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए आपूर्ति विभाग के अधिकारियों द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किए जा रहे हैं.
साढे़ तीन लाख लोगों को होगा फायदा
नगर क्षेत्र में राशन की लगभग 612 दुकानें हैं, सरकार द्वारा गाजियाबाद के शहरी क्षेत्र में लागू की गई पोर्टेबिलिटी योजना का सीधा फायदा करीब साढे़ तीन लाख राशन कार्ड धारकों को होगा.