नई दिल्ली/गाजियाबाद : जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर गाजियाबाद में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन द्वारा पैदल पदयात्रा निकाली गई. इसमें सैकड़ों की तादाद में लोग एकजुट हुए. यह पैदल यात्रा नवयुग मार्केट इलाके से लेकर, बजरिया के रेलवे रोड तक चली. इस दौरान लोगों ने मांग की कि जल्द से जल्द जनसंख्या नियंत्रण कानून लाया जाए.
लोगों का कहना है कि जनसंख्या नियंत्रण कानून से आने वाले वक्त में बढ़ती रोजगार की समस्या का भी हल होगा. जनसंख्या समाधान फाउंडेशन द्वारा निकाली गई पैदल यात्रा में ये भी मांग की गई कि 2 बच्चों से अधिक बच्चे पैदा करने वाले लोगों की सरकारी सुविधाएं वापस ले लेनी चाहिए और उन पर कार्रवाई होनी चाहिए.
महिलाएं, पुरुष, बुजुर्ग हुए शामिल
पैदल यात्रा में महिलाएं, बुजुर्ग सभी शामिल हुए. शहर की मुख्य सड़कों से होती हुई पैदल यात्रा बजरिया में रेलवे रोड पर समाप्त हुई. इस दौरान लोगों ने हाथों में बैनर और पोस्टर भी उठाए थे. पैदल यात्रा के दौरान स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद रही. अन्य समाज सेवी संस्थाएं भी पद यात्रा में शामिल हुईं.
लगातार जारी रहेगा अभियान
समाजसेवी संस्थाओं का कहना है कि जनसंख्या नियंत्रण कानून के लिए आंदोलन लगातार जारी रहेगा. प्रधानमंत्री से लेकर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी इस संबंध में लेटर लिख कर जा चुके हैं. आगे भी यह लड़ाई जारी रहेगी. लोगों ने अपील की कि जल्द से जल्द सरकार जनसंख्या नियंत्रण कानून को लागू कर दे.