नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भी प्रदूषण (Pollution in Ghaziabad) का कहर बढ़ना शुरू हो गया है. जिला प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (pollution control board) प्रदूषण की रोकथाम को लेकर तमाम कवायदें तो कर रहा है, लेकिन प्रदूषण स्तर अभी भी खराब श्रेणी में बरकरार है.
गाजियाबाद की वायु गुणवत्ता (air quality index) सोमवार शाम 4 बजे खराब श्रेणी में दर्ज की गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की मानें तो गाजियाबाद में शाम 4 बजे बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स 225 रहा, जो 'खराब श्रेणी में आता है. गाजियाबाद के लोनी इलाके के प्रदूषण स्तर की बात करें तो यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स जनपद में सबसे अधिक दर्ज किया गया है. लोनी का एयर क्वालिटी इंडेक्स 279 दर्ज किया गया है.
एक नजर गाजियाबाद के प्रदूषण स्तर पर:
गाजियाबाद | प्रदूषण का स्तर |
इंदिरापुरम | 213 |
वसुंधरा | 221 |
संजय नगर | 187 |
लोनी | 279 |
सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक देश में सबसे प्रदूषित शहरों में गाजियाबाद चौथे स्थान पर......
शहर | प्रदूषण का स्तर |
बल्लभगढ़ | 284 |
मुरादाबाद | 274 |
कुरुक्षेत्र | 257 |
गाजियाबाद | 225 |
ग्रेटर नोएडा | 224 |
करनाल | 212 |
भिवाड़ी | 204 |
फरीदाबाद | 203 |
ये भी पढ़ें : NCR में सबसे प्रदूषित शहर गाज़ियाबाद, खराब श्रेणी में प्रदूषण स्तर
बता दें कि एयर क्वालिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है.