नई दिल्ली/गाजियाबाद: दीपावली के बाद गाजियाबाद जिले का प्रदूषण स्तर डार्क रेड जोन में जा पंहुचा है. जनपद में लोनी का AQI 443 तक जा पहुंचा. बढ़ते प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण (ईपीसीए) ने दिल्ली में 15 अक्टूबर को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान 'ग्रेप' को लागू किया था.
![AQI 420 in ghaziabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-ncr-gzb-01-pollution-story-7206664_28102019205211_2810f_1572276131_833.jpeg)
19 हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए
बता दें कि गाजियाबाद में जिला प्रशासन ने ग्रेप को सख्ती से लागू करने के लिए ग्रेप इम्प्लीमेंटेशन स्क्वाड (जीआईएस) का गठन किया था. ग्रेप और जीआईएस के लागू होने के बाद भी जनपद के प्रदूषण का स्तर डार्क रेड जोन में पहुंच गया है.
![Pollution at dangerous level after Diwali in ghaziabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-ncr-gzb-01-pollution-story-7206664_28102019205211_2810f_1572276131_563.jpeg)
एनसीआर में प्रदूषित 19 हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं, जिसमें गाजियाबाद का औद्योगिक क्षेत्र साहिबाबाद भी शामिल है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आकड़ों के अनुसार गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर सोमवार को रात्रि 8 बजे 420 AQI दर्ज किया गया.
गाजियाबाद के इलाकों का प्रदूषण स्तर
- वसुंधरा, गाजियाबाद: 409
- इंदिरापुरम,गाजियाबाद: 406
- संजय नगर, गाजियाबाद: 423
- लोनी,गाजियाबाद: 443