ETV Bharat / city

Modinagar: 'पहल एक प्रयास' संस्था के सहयोग से पुलिसकर्मी ने किया पौधरोपण - पुलिसकर्मी के हाथों से मौलाश्री का पौधा

मोदीनगर (Modinagar) की पहल एक संस्था ने आज तिबड़ा रोड (Tibra Road) पर पुलिसकर्मी (police) के हाथों से पौधरोपण कराया (Tree planting). जिससे की अधिक से अधिक लोगों को पौधरोपण के लिए प्रेरणा मिले.

Policemen planted tree in modinagar
प्रयास संस्था के सहयोग से पुलिसकर्मी ने किया पौधरोपण.
author img

By

Published : May 31, 2021, 5:48 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना काल (corona era) के बीच जनता को अधिक से अधिक ऑक्सीजन (Oxygen) उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मोदीनगर (Modinagar) की पहल एक संस्था प्रतिदिन पौधरोपण का कार्यक्रम (Tree planting) चला रही है.

पुलिसकर्मी ने किया पौधरोपण.

यह भी पढ़ें:- राष्ट्रीय पुरुषार्थ क्रांतिकारी संगठन ने मोदीनगर पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर जताई नाराजगी

पुलिसकर्मी के हाथों से मौलाश्री का पौधा लगवाया

इसी कड़ी में आज मोदीनगर ( Modinagar ) में पेड़ न होने से वीरान पड़े तिबड़ा रोड (Tibra Road) पर पहल एक प्रयास संस्था (pahal ek prayas sanstha) के सदस्यों ने पुलिसकर्मी के हाथों से मौलाश्री का पौधा (Maulashree plant) लगवाया है. इन पौधों को व्यापारी ने संस्था को दान दिया है.

पौधरोपण प्रकृति और मानव जाति के लिए जरूरी


मोदीनगर ( Modinagar ) के तिबड़ा रोड पर वृक्षारोपण करने वाले सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार का कहना है कि आज के समय में पौधरोपण प्रकृति और मानव जाति के लिए भी बहुत जरूरी है. क्योंकि हमारे विकास के लिए पेड़ों का कटान हो रहा है. जिसकी वजह से हवा भी दूषित (Air too contaminated) हो रही है. इसीलिए अधिक से अधिक पौधरोपण करना चाहिए.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना काल (corona era) के बीच जनता को अधिक से अधिक ऑक्सीजन (Oxygen) उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मोदीनगर (Modinagar) की पहल एक संस्था प्रतिदिन पौधरोपण का कार्यक्रम (Tree planting) चला रही है.

पुलिसकर्मी ने किया पौधरोपण.

यह भी पढ़ें:- राष्ट्रीय पुरुषार्थ क्रांतिकारी संगठन ने मोदीनगर पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर जताई नाराजगी

पुलिसकर्मी के हाथों से मौलाश्री का पौधा लगवाया

इसी कड़ी में आज मोदीनगर ( Modinagar ) में पेड़ न होने से वीरान पड़े तिबड़ा रोड (Tibra Road) पर पहल एक प्रयास संस्था (pahal ek prayas sanstha) के सदस्यों ने पुलिसकर्मी के हाथों से मौलाश्री का पौधा (Maulashree plant) लगवाया है. इन पौधों को व्यापारी ने संस्था को दान दिया है.

पौधरोपण प्रकृति और मानव जाति के लिए जरूरी


मोदीनगर ( Modinagar ) के तिबड़ा रोड पर वृक्षारोपण करने वाले सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार का कहना है कि आज के समय में पौधरोपण प्रकृति और मानव जाति के लिए भी बहुत जरूरी है. क्योंकि हमारे विकास के लिए पेड़ों का कटान हो रहा है. जिसकी वजह से हवा भी दूषित (Air too contaminated) हो रही है. इसीलिए अधिक से अधिक पौधरोपण करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.