नई दिल्ली/गाजियाबाद : जिला गाजियाबाद पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए पति से परेशान एक गरीब महिला के तीन बच्चों को एक निजी स्कूल में भर्ती करा दिया है. इतना ही नहीं इस पुलिसकर्मी बच्चों को कॉपी, किताबें भी दिलवाए.
मामला गाजियाबाद के थाना विजय नगर बायपास पुलिस चौकी क्षेत्र का है, जहां लक्ष्मी नाम की महिला एक अपने पति से काफी परेशान है. पति अपनी कमाई का कोई भी हिस्सा परिवार को नहीं देता है. इस बात की शिकायत लेकर पीड़िता थाने पहुंची थी. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उनका पति शराब पीकर मारपीट भी करता है. इतना ही नहीं पति ने बच्चों की पढ़ाई तक छुड़वा दी है.
महिला की आपबीती सुनकर चौकी इंचार्ज अंकित चौहान को दया आ गई और उन्होंने महिला के तीनों बच्चों से कुछ सवाल पूछे. यह सवाल पढ़ाई से संबंधित थे. जिसका जवाब बच्चों ने दे दिया. इसपर पुलिसकर्मी को लगा कि बच्चें काफी इंटेलिजेंट है, और इन्हें आगे पढ़ना चाहिए. महिला की आर्थिक स्थिति को देखते हुए पुलिसकर्मी ने बच्चों का एडमिशन प्राइवेट स्कूल में करवा दिया और कॉपी-किताबें भी दिलवा दिए.
तीनों बच्चों के लिए पुलिसकर्मी ने आगे भी मदद करने का वादा किया है. जाहिर है खाकी वर्दी की यह सकारात्मक तस्वीर अक्सर पुलिस की नकारात्मक छवि को कई बार बदल देती है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप