नई दिल्ली/गाजियाबाद: देशभर में कोरोना वारियर्स लगातार अपना फर्ज निभा रहे हैं. वहीं पुलिसकर्मी रोड पर तो अपनी ड्यूटी निभा ही रहे हैं तो इंसानियत का फर्ज भी अदा कर रहे हैं. गाजियाबाद से एक दिल को छू लेने वाली तस्वीर सामने आई है. यहां पर बंधला इलाके में एक पुलिसकर्मी रोजाना ड्यूटी के दौरान बेजुबानों के खाने की व्यवस्था करते हैं.
तय वक्त पर आते हैं बंदर
बंथला इलाके में जैसे ही सुबह के समय देवेंद्र नाम के यह पुलिसकर्मी ड्यूटी पर आते हैं. उसके कुछ देर बाद बंदर भी आ जाते हैं. बंदरों के साथ कुछ स्ट्रीट डॉग्स भी आते हैं. देवेंद्र रोजाना इसी समय इनको खाने पीने का सामान देते हैं और फिर बंदर खाने का सामान लेकर वापस चले जाते हैं. यह नजारा आमतौर पर रोजाना देखने को मिल रहा है, जो काफी खास है.
कोरोना वॉरियर्स को सलाम
कोरोना के इस महासंकट में जहां सभी लोग कोरोना योद्धाओं को सलाम कर रहे हैं. वहीं ये कोरोना वारियर्स पुलिसकर्मी वर्दी के साथ-साथ इंसानियत का फर्ज निभाते हुए भी नजर आ रहे हैं. यह ना सिर्फ इंसानों के लिए अपना फर्ज अदा कर रहे हैं बल्कि बेजुबान जानवरों तक की परवाह कर रहे हैं.