नई दिल्ली: मुरादनगर कस्बे की मुख्य मस्जिदों के बाहर आज रमजान के पहले जुम्मे के दिन लॉकडाउन के मद्देनजर सन्नाटा पसरा हुआ है. किसी भी तरीके से लोग मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए इकट्ठे न हों, इसके लिए पुलिस बल भी मुस्तैद किया गया है.
लॉकडाउन के बीच आया रमजान
लाॅकडाउन के बीच मुस्लिम समुदाय का रमजान मुबारक का महीना आ गया है. इसका आज सातवां रोजा है और रमजान में सबसे महत्वपूर्ण दिन माने जाने वाला जुम्मे का खास दिन भी है. इसलिए जुम्मे की नमाज अदा करने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग काफी संख्या में मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए मस्जिदों में इकट्ठा होते हैं.
इस दौरान मस्जिदों में भीड़ इस कद्र होती है कि नमाजियों को नमाज अदा करने के लिए मस्जिद से बाहर मेन रोड पर भी होना खड़ा होना पड़ता है. ऐसे में आज मुरादनगर कस्बे की मुख्य मस्जिदों के बाहर कैसे हालात हैं. इसको लेकर ईटीवी भारत ने मस्जिदों के बाहर का जायजा लिया.
मस्जिदों के बाहर पुलिस बल तैनात
ईटीवी भारत की टीम मुरादनगर कस्बे की मुख्य मरकज मस्जिद पर पहुंची. जहां मेन गेट पर ताला लगा हुआ था. आम दिनों में मरकज मस्जिद के बाहर जुम्मे के दिन मेले जैसा माहौल होता था. लेकिन अब लाॅकडाउन के चलते वहां पर सन्नाटा पसरा हुआ है. एहतियातन वहां पर पुलिस बल मुस्तैद किया गया है.
इसके बाद ईटीवी भारत की टीम मुरादनगर की एक मिनारा मस्जिद के पास पहुंची. वहां भी मेन गेट पर ताला लगा हुआ था और नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद के आसपास कोई भी नमाजी दिखाई नहीं दिया.
आखिर में ईटीवी भारत की टीम मुरादनगर कस्बे के रावली रोड पर स्थित बिलाल मस्जिद पहुंची. ये मस्जिद मुरादनगर कस्बे की काफी बड़ी मस्जिदों में से एक है. इस मस्जिद के बाहर भी पुलिस बल मुस्तैद किया गया है. ताकि नमाज के वक्त पर वहां कोई भी इकट्टा न हो सके.