नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने के प्रभारी अमित खारी को निलंबित कर दिया गया है. जांच में पता चला है कि औरैया में हुए हादसे से पहले 12 मजदूर गाजियाबाद के इंदिरापुरम से गए थे. ये सभी इंदिरापुरम से ट्रक में सवार होकर गए थे. इसलिए लापरवाही बरतने पर इंदिरापुरम थाने के प्रभारी पर गाज गिरी है.
इसके अलावा गाजियाबाद डीएम ने आदेश दिया है कि किसी भी थाना क्षेत्र में अगर प्रवासी मजदूर को पैदल जाते हुए पाया गया तो संबंधित थाना प्रभारी से जवाब मांगा जाएगा. राहत इस बात की है कि जो 12 मजदूर गाजियाबाद से ट्रक में औरैया गए थे, वह सभी सुरक्षित हैं. वही गाजियाबाद एसएसपी ने साहिबाबाद थाने के इंस्पेक्टर से जवाब मांगा है कि रोड पर मजदूर कैसे घूम रहे हैं.
12 घंटे में 30 वाहन सीज
बता दें कि पिछले 12 घंटे में पुलिस ने ऐसे 30 वाहनों को सीज किया है, इन वाहनों में अवैध रूप से मजदूरों को लेकर जाया जा रहा था. ऐसे वाहन चोरी चुपे सीमाएं क्रॉस करने की भी कोशिश कर रहे हैं, इसलिए इन पर नजर रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल रोड पर लगाया गया है. साथ ही प्रवासी मजदूरों को देखते ही, उन्हें पुलिस प्रशासन द्वारा चलाई गई जा रही बसों तक पहुंचाने की व्यवस्था पुलिस को करानी होगी. वहीं एसएसपी कलानिधि नैथानी ने साफ कर दिया है कि किसी भी टेंपो, लोडर, ट्रक, कैंटर आदि में मजदूरों को नहीं बैठाया जाएगा.
औरैया हादसे से सबक लेते हुए गाजियाबाद पुलिस नहीं चाहती, कि कोई भी प्रवासी मजदूर किसी हादसे का शिकार हो. इसलिए नया एक्शन प्लान तैयार किया गया है. एक्शन प्लान में पुलिस की जिम्मेदारी काफी ज्यादा बढ़ गई है.