नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में हिंडन नदी के किनारे चुनाव के दौरान माहौल को खराब करने की साजिश का खुलासा हुआ है. पुलिस की ओर से की गई रेड में हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है. पुलिस ने मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
गाजियाबाद में विजयनगर पुलिस को सूचना मिली थी कि हिंडन नदी के किनारे कुछ अवैध कारोबार चल रहा है.
पुलिस छापेमारी में मौके से बने हुए और कुछ आधे बने हुए हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है. साथ ही हथियारों को बनाने का सामान भी बरामद किया गया है.
'आरोपियों से हो रही पूछताछ'
मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपियों के नाम आमिर और आलम हैं, जिनसे पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हथियारों की सप्लाई कहां-कहां होनी थी.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कुछ हथियार उन्होंने खुद बनाए थे और कुछ हथियारों को यह आरोपी लेकर आए थे.
बता दें कि गाजियाबाद में चुनाव से पहले ही हथियारों का जखीरा पकड़े जाने का यह चौथा मामला है. आचार संहिता के दौरान चुनाव से महज 4 दिन पहले इस तरह हथियारों का जखीरा पकड़े जाने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
माना जा रहा है कि इन हथियारों को चुनाव खराब करने के लिए लाया गया था. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इन हथियारों का इस्तेमाल कहां किया जाना था.