ETV Bharat / city

गाजियाबाद: बदमाश के घर मुनादी, जल्द कुर्की की पुलिस ने दी चेतावनी

गाजियाबाद के रजापुर गांव में शेखर के घर पुलिस पहुंची. शेखर एक बड़ा बदमाश है जिसने बड़े बीजेपी नेता और एक वरिष्ठ पत्रकार पर हमला किया था. बता दें कि पुलिस ने उसके घर पर मुनादी की. उसके 2 भाई और बेटा अबी भी फरार है. पुलिस ने शेखर के घर में नोटिस चस्पा दिया है.

author img

By

Published : Mar 11, 2020, 6:12 PM IST

police reach to crook shekhar home and do announcement in ghaziabad
बदमाश के घर मुनादी

नई दिल्ली/गाजियाबाद: रजापुर इलाके में भारी संख्या में पुलिस ने शेखर नामक बदमाश के घर पहुंची और यहां पर मुनादी की गई है. इसके अलावा कुर्की का नोटिस भी घर पर चस्पा कर दिया गया है. अभी शेखर के 2 भाई और बेटा फरार है.

बदमाश के घर मुनादी

बीजेपी नेता पर हमले का मामला

आपको बता दें कि शेखर एक बड़ा बदमाश है, जिसने पहले गाजियाबाद के एक बड़े भाजपा नेता पर एके-47 से हमला किया था. फिलहाल शेखर जेल में कैद है और उसके 2 भाई और बेटा फरार है. शेखर और उसके साथियों ने गाजियाबाद के एक वरिष्ठ पत्रकार पर हमला भी करवाया था. रजापुर में आज पुलिस ने शेखर के घर पर कुर्की का नोटिस लगा दिया है.

जल्द की जाएगी कुर्की

शेखर के दोनों भाईयों और बेटे ने अगर सरेंडर नहीं किया तो जल्द इनके घर पर कुर्की की कार्यवाही की जाएगी. नोटिस चस्पा करते समय और मुनादी करते समय पुलिस ने इस बात की चेतावनी भी दी है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: रजापुर इलाके में भारी संख्या में पुलिस ने शेखर नामक बदमाश के घर पहुंची और यहां पर मुनादी की गई है. इसके अलावा कुर्की का नोटिस भी घर पर चस्पा कर दिया गया है. अभी शेखर के 2 भाई और बेटा फरार है.

बदमाश के घर मुनादी

बीजेपी नेता पर हमले का मामला

आपको बता दें कि शेखर एक बड़ा बदमाश है, जिसने पहले गाजियाबाद के एक बड़े भाजपा नेता पर एके-47 से हमला किया था. फिलहाल शेखर जेल में कैद है और उसके 2 भाई और बेटा फरार है. शेखर और उसके साथियों ने गाजियाबाद के एक वरिष्ठ पत्रकार पर हमला भी करवाया था. रजापुर में आज पुलिस ने शेखर के घर पर कुर्की का नोटिस लगा दिया है.

जल्द की जाएगी कुर्की

शेखर के दोनों भाईयों और बेटे ने अगर सरेंडर नहीं किया तो जल्द इनके घर पर कुर्की की कार्यवाही की जाएगी. नोटिस चस्पा करते समय और मुनादी करते समय पुलिस ने इस बात की चेतावनी भी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.