नई दिल्ली/गाजियाबाद: पिछले कुछ घंटे में गाजियाबाद में दो मुठभेड़ में पुलिस ने दो इनामी बदमाश मार गिराया है. पहला एक लाख रुपये का इनामी बदमाश बिल्लू दुजाना है, जबकि दूसरा 50 हजार का इनामी बदमाश राकेश दुजाना था. दोनों ही मुठभेड़ में दो कॉन्स्टेबल घायल हो गए, जबकि दो अलग-अलग सर्किल के दो सीओ की बुलेट प्रूफ जैकेट ने उनकी जान बचाई है.
पहली मुठभेड़ गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में हुई. पुलिस टीम की बैरिकेडिंग देखकर दो संदिग्ध कच्चे रास्ते पर बाइक समेत फरार हो रहे थे. इस दौरान उनकी बाइक एक तार में फंस गई, जिसके चलते दोनों व्यक्ति गिर गए. गिरने के बाद संदिग्ध व्यक्तियों ने पुलिस पर गोली चला दी. मौके पर सीओ भी मौजूद थे. जिनकी बुलेट प्रूफ जैकेट पर गोली लगी और वह बाल-बाल बच गए. लेकिन इस दौरान एक कॉन्स्टेबल घायल हो गया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक लाख का इनामी बदमाश बिल्लू गैंगस्टर उर्फ अवनीश दुजाना घायल हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसकी मौत हो गई.
वहीं दूसरी मुठभेड़ गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम क्षेत्र में हुई. चेकिंग के दौरान दो संदिग्धों को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह भागने लगे. इस दौरान उन्होंने पुलिस पर गोली चला दी, जिसमें एक पुलिस कॉन्स्टेबल घायल हो गया जबकि एक सीओ के बुलेट प्रूफ जैकेट पर गोली लगने से बाल-बाल बचे. इसके बाद पुलिस के जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लग गई, जिसकी पहचान राकेश दुजाना के रूप में हुई, जिसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. राकेश दुजाना बादलपुर का रहने वाला है, उस पर 50 हजार का इनाम था. राकेश दुजाना पर दर्जन भर से ज्यादा मुकदमें दर्ज थे.
बता दें कि दोनों बदमाशों का लंबा आपराधिक प्रोफाइल है. दर्जन भर से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं और इन्होंने दुजाना गैंग के नाम पर दहशत फैलाई हुई थी. गौतम बुध नगर से लेकर गाजियाबाद तक इन बदमाशों का कहर था. यह पुलिस पर गोली चलाने से पहले भी परहेज नहीं करते थे. जाहिर है इनकी गिरफ्तारी से बड़ी अपराधिक वारदातों पर लगाम लगाने में पुलिस को मदद मिलेगी एक ही रात में दो बड़े बदमाशों का पुलिस ने सफाया कर दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप