नई दिल्ली/गाजियाबाद: प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने ग्रामीणों की चुनाव संबंधित समस्याएं सुनी.साथ ही उनसे सुझाव भी मांगे. ग्रामीणों से अपील की गई है कि चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से करवाने में प्रशासन और पुलिस की मदद की करें.
पढ़ें-किसान आंदोलन: सिंघु बॉर्डर पर बनने लगे पक्के मकान, भौतिक सुविधाओं से तैयार किसानों की ट्रॉलियां
पुलिस और प्रशासन के अधिकारी इस बात को बखूबी जानते हैं कि सुरक्षा के साथ चुनाव को शांति पूर्ण निपटाने के लिए संवाद जरूरी है. ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़ी हुई छोटी से छोटी बातें भी प्रशासन और पुलिस को पता होनी चाहिए. इसके लिए सिर्फ ग्रामीणों के सहयोग से ही जानकारियां मुमकिन हो सकती हैं. इसलिए समय-समय पर संवाद और बैठक के अलावा चौपाल की जा रही है. जिसमें प्रशासन और पुलिस के अधिकारी पूरी गंभीरता से लोगों के बीच जाकर उनसे बात करते हैं.