नई दिल्ली/गाजियाबाद: आरोपी की गिरफ्तारी लखनऊ से ही की गई है. जिसे लेकर आज पुलिस इंदिरापुरम पहुंचेगी. बताया जा रहा है कि आरोपी गजेंद्र दोनों बहनों के घर पर ही किराए पर रह रहा था. लेकिन 3 दिन पहले वो दोनों बहनों को अपने साथ ले गया था.
दोनों बहनों के कोर्ट में होंगे बयान
दोनों बहनों को सकुशल बरामद करने के बाद पुलिस आज उनके कोर्ट में बयान करवाएगी. दोनों बहनों के बयान के आधार पर यह साफ होगा कि उनको लखनऊ ले जाने का आरोपी का मकसद क्या था. जब आरोपी उनके घर में किराए पर रहता था तो वह उनसे घुलने मिलने की कोशिश किया करता था. बच्चियों के बारे में पूरी जानकारी आरोपी ने जुटा रखी थी.
ये भी पढ़ें:-गाजियाबादः ईंट से मारकर पति ने की पत्नी की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
दोनों बच्चियों का मेडिकल भी पुलिस करवाएगी, क्योंकि कई तरह की आशंकाएं इस मामले में जन्म ले रही हैं. पुलिस के लिए यह मामला बड़ी चुनौती बन गया था, जब 3 दिन पहले इंदिरापुरम थाने में बच्चियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.अंशु जैन का कहना है कि मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बच्चों को बरामद कर लिया है.