ETV Bharat / city

घर के बाहर खेल रहे गायब बच्चों को पुलिस ने ढूंढ निकाला - Tronica City Thana Ghaziabad

घर के बाहर खेलते हुए पांच साल और छह साल के दो बच्चे गायब हो गए. इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले में पुलिस ने अपहरण का मुकदमा भी दर्ज कर लिया. इसके बाद दोनों बच्चों को पुलिस ने सकुशल परिजनों के हवाले कर दिया.

ट्रॉनिका सिटी थाना
ट्रॉनिका सिटी थाना
author img

By

Published : Feb 21, 2022, 7:20 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में रविवार को घर के बाहर खेलते हुए पांच साल और छह साल के दो बच्चे गायब हो गए थे. मामला गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के खुशहाल पार्क इलाके का है. यहां की पूजा कॉलोनी में रविवार की दोपहर दो बच्चे आरिफ और अरहान खेल रहे थे. इस दौरान दोनों गायब हो गए.

बच्चों की गुमशुदगी की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की और दोनों बच्चों का फोटो सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित करना शुरू कर दिया. इस बीच पुलिस को किसी ने सूचना दी कि ट्रॉनिका सिटी में एक जगह दोनों बच्चों को देखा गया है, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों को बरामद कर लिया.

आमतौर पर सोशल मीडिया के बारे में कई तरह की बातें सुनने को मिलती हैं, लेकिन यह एक सकारात्मक काम भी कर रहा है. सोशल मीडिया की मदद से ही दोनों बच्चों को उनके परिवार से वापस मिल पाया जा सका.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में रविवार को घर के बाहर खेलते हुए पांच साल और छह साल के दो बच्चे गायब हो गए थे. मामला गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के खुशहाल पार्क इलाके का है. यहां की पूजा कॉलोनी में रविवार की दोपहर दो बच्चे आरिफ और अरहान खेल रहे थे. इस दौरान दोनों गायब हो गए.

बच्चों की गुमशुदगी की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की और दोनों बच्चों का फोटो सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित करना शुरू कर दिया. इस बीच पुलिस को किसी ने सूचना दी कि ट्रॉनिका सिटी में एक जगह दोनों बच्चों को देखा गया है, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों को बरामद कर लिया.

आमतौर पर सोशल मीडिया के बारे में कई तरह की बातें सुनने को मिलती हैं, लेकिन यह एक सकारात्मक काम भी कर रहा है. सोशल मीडिया की मदद से ही दोनों बच्चों को उनके परिवार से वापस मिल पाया जा सका.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.