नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में बीते 2 सितंबर को डॉक्टर को सिर तन से जुदा (threat of sar tan se juda) करने की धमकी मिलने का मामला सामने आया था. जिसमें पुलिस (Ghaziabad police) ने मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन पुलिस ने जैसे मामले की जांच शुरू की तो कुछ और ही मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक, डॉक्टर को सिर तन से जुदा करने की कोई धमकी नहीं मिली थी. बल्कि डॉक्टर ने मीडिया में फेमस होने के लिए झूठी कहानी बनाई थी. इसके लिए उसने अपने एक पेशेंट की मदद ली थी.
पुलिस के मुताबिक, डॉ अरविंद वत्स अकेला ने सिहानी गेट पुलिस को बताया था कि 2 सितंबर को उन्हें फोन पर सर तन से जुदा करने की धमकी मिली है. इसके बाद पुलिस ने तफ्तीश शुरू की. जिस नंबर से कॉल आया था उस व्यक्ति को पुलिस आज थाने लाई है. उस व्यक्ति का नाम अनीश कुमार है, जो बिहार का रहने वाला है. वो फिलहाल दिल्ली में रह रहा है. अनीश ने C++ जावा कोर्स किया हुआ है. इसके अलावा वह अस्थमा का पेशेंट है.
करण नाम के व्यक्ति ने डॉक्टर अरविंद से अनीश को मिलवाया था. इसके बाद डॉक्टर और अनीश संपर्क में आ गए थे. अनीश ने डॉक्टर को बताया था कि उसके पांव में कुछ सूजन आ गई है. अनीश ने अपने पांव की कुछ फोटो डॉक्टर को भेजी थी. ये फोटो वर्चुअल आईडी से भेजी गई थी, जिसमें नंबर क्लियर नहीं आता है. इसके अलावा इंटरनेट कॉलिंग भी डॉक्टर को की गई थी. मगर डॉक्टर ने उन्ही कॉलिंग को गलत तरीके से बताते हुए पुलिस को झूठ बता दिया कि उन्हें सर तन से जुदा करने की धमकी का कॉल आया है.
ये भी पढ़ें : सर तन से जुदा करने की धमकीः गाजियाबाद के नेता-वकील-डॉक्टर निशाने पर, जानें पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक शुरू में ही मामला संदिग्ध लग रहा था. डॉक्टर को कोई धमकी नहीं मिली थी. डॉक्टर ने सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए झूठी सूचना पुलिस को दी थी. इस मामले में पुलिस को झूठी सूचना देने का मामला डॉक्टर के खिलाफ दर्ज किया गया है. पुलिस को जब कुछ फोटो डॉक्टर के फोन से मिले तो राज खुला. डॉक्टर सही से जवाब नहीं दे पाया कि जिस नंबर से धमकी आई, उस नंबर से एक पेशेंट के तौर पर क्यों फोटो भेजे गए.
पुलिस के मुताबिक अनीश दिल्ली के मालवीय नगर में रहता है. टशन दिखाने के लिए उसने वर्चुअल नंबर लिया हुआ था. इंटरनेट कॉलिंग के माध्यम से उसने कॉल किया गया था, जिसे डॉक्टर द्वारा दर्शाया गया कि नंबर विदेशी है. अनीश ने पुलिस को बताया है कि डॉक्टर अरविंद को जब पता चला था कि उसके पास वर्चुअल नंबर है, तो डॉक्टर ने ही कहा था की उन्हें वो वर्चुअल नंबर से कॉल किया करे. अनीश कुमार से डॉक्टर की मुलाकात दिल्ली के मालवीय नगर में हुई थी. अनीश से हुई जनरल बातचीत को डॉक्टर ने मीडिया में फेमस होने के लिए सर तन से जुदा करने की धमकी बता दिया था.