नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमे 25 हजार का इनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. पकड़े गए बदमाश पर करीब एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं.
गश्त के दौरान हुई मुठभेड़
इंदिरापुरम पुलिस वसुंधरा इलाके में एलिवेटेड रोड के नीचे गश्त कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने बाइक पर सवार दो लोगों को रोकने का प्रयास किया. दोनों ने रुकने के बजाय बाइक की स्पीड बढ़ा दी और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई जो राजा सिंह नाम के बदमाश के पैर में जा लगी. पुलिस ने उसे गिरफ्त में लेकर अस्पताल भेज दिया है. वहीं उसका दूसरा साथी मौके से फरार बताया जा रहा है.
एएसपी केशव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि राजा पर पहले से ही विभिन्न थानों में एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं और उसके पास से बाइक और हथियार बरामद किया गए गए हैं.