नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद पुलिस ने ऐसे वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है, जो पलक झपकते ही वाहनों की चोरी कर लेते थे. किसी भी वाहन का ताला खोलना उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं थी. उनका वाहन चोरी करने का तरीका ऐसा था कि कोई भी हैरान रह जाए.
खोड़ा पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके इशारे पर पुलिस ने चोरी के 10 दोपहिया वाहन भी बरामद किए हैं. पुलिस ने इनके पास से वह मास्टर चाबी भी बरामद की है, जिसकी मदद से ये दोनों चोर चंद सेकेंड में किसी भी बाइक का ताला खोलकर फरार हो जाते थे. दोनों शातिर चोर हैं, उन्होंने नया तरीका अपनाया था ताकि दोनों पुलिस के हाथ न लगें.
यह भी पढ़ें:-गाजियाबाद में करता था झपटमारी, CCTV में कैद
यह भी पढ़ें:-लूट के मामले में दिल्ली पुलिस को मिली सफलता, आरोपी को ऐसे किया गिरफ्तार
इन्हें पकड़कर पुलिस ने राहत की सांस ली है. पुलिस उम्मीद जता रही है कि इनकी गिरफ्तारी के बाद दिल्ली NCR में दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं में कमी आएगी. वहीं पुलिस इनसे और पूछताछ कर और भी कई वारदातों का खुलासा करने की उम्मीद कर रही है.