ETV Bharat / city

पुलिस को चकमा देकर वाहनों की चोरी, दो गिरफ्तार - गाजियाबाद पुलिस गिरफ्तार वाहन चोर

गाजियाबाद में चोरी, स्नैचिंग और लूट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जिसे देखते हुए पुलिस काफी सतर्क है. इसी कड़ी में गाजियाबाद पुलिस ने ऐसे वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है जो पलक झपकते ही वाहनों की चोरी कर फरार हो जाते थे.

police arrested two thief in ghaziabad
दो चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 22, 2021, 6:44 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद पुलिस ने ऐसे वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है, जो पलक झपकते ही वाहनों की चोरी कर लेते थे. किसी भी वाहन का ताला खोलना उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं थी. उनका वाहन चोरी करने का तरीका ऐसा था कि कोई भी हैरान रह जाए.

खोड़ा पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके इशारे पर पुलिस ने चोरी के 10 दोपहिया वाहन भी बरामद किए हैं. पुलिस ने इनके पास से वह मास्टर चाबी भी बरामद की है, जिसकी मदद से ये दोनों चोर चंद सेकेंड में किसी भी बाइक का ताला खोलकर फरार हो जाते थे. दोनों शातिर चोर हैं, उन्होंने नया तरीका अपनाया था ताकि दोनों पुलिस के हाथ न लगें.

दो चोर गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि चोरी के बाद जब ये दोपहिया वाहन अपने साथ ले जाते थे तो वहां जाने से पहले इसकी नंबर प्लेट बदल लेते थे. जिसकी वजह से रास्ते में खड़ी पुलिस भी कभी इन्हें नहीं पकड़ पाती थी. चोरी का नया तरीका अपनाकर रास्ते में खड़ी पुलिस को चकमा देकर आसानी से फरार हो जाते थे. पुलिस ने इनके पास से नकली नंबर प्लेट भी बरामद की है.

यह भी पढ़ें:-गाजियाबाद में करता था झपटमारी, CCTV में कैद

यह भी पढ़ें:-लूट के मामले में दिल्ली पुलिस को मिली सफलता, आरोपी को ऐसे किया गिरफ्तार


इन्हें पकड़कर पुलिस ने राहत की सांस ली है. पुलिस उम्मीद जता रही है कि इनकी गिरफ्तारी के बाद दिल्ली NCR में दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं में कमी आएगी. वहीं पुलिस इनसे और पूछताछ कर और भी कई वारदातों का खुलासा करने की उम्मीद कर रही है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद पुलिस ने ऐसे वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है, जो पलक झपकते ही वाहनों की चोरी कर लेते थे. किसी भी वाहन का ताला खोलना उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं थी. उनका वाहन चोरी करने का तरीका ऐसा था कि कोई भी हैरान रह जाए.

खोड़ा पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके इशारे पर पुलिस ने चोरी के 10 दोपहिया वाहन भी बरामद किए हैं. पुलिस ने इनके पास से वह मास्टर चाबी भी बरामद की है, जिसकी मदद से ये दोनों चोर चंद सेकेंड में किसी भी बाइक का ताला खोलकर फरार हो जाते थे. दोनों शातिर चोर हैं, उन्होंने नया तरीका अपनाया था ताकि दोनों पुलिस के हाथ न लगें.

दो चोर गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि चोरी के बाद जब ये दोपहिया वाहन अपने साथ ले जाते थे तो वहां जाने से पहले इसकी नंबर प्लेट बदल लेते थे. जिसकी वजह से रास्ते में खड़ी पुलिस भी कभी इन्हें नहीं पकड़ पाती थी. चोरी का नया तरीका अपनाकर रास्ते में खड़ी पुलिस को चकमा देकर आसानी से फरार हो जाते थे. पुलिस ने इनके पास से नकली नंबर प्लेट भी बरामद की है.

यह भी पढ़ें:-गाजियाबाद में करता था झपटमारी, CCTV में कैद

यह भी पढ़ें:-लूट के मामले में दिल्ली पुलिस को मिली सफलता, आरोपी को ऐसे किया गिरफ्तार


इन्हें पकड़कर पुलिस ने राहत की सांस ली है. पुलिस उम्मीद जता रही है कि इनकी गिरफ्तारी के बाद दिल्ली NCR में दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं में कमी आएगी. वहीं पुलिस इनसे और पूछताछ कर और भी कई वारदातों का खुलासा करने की उम्मीद कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.