नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में चोरी के वाहनों को काटने ले जा रहे बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
एएसपी केशव कुमार के मुताबिक मूल रूप से मेरठ निवासी रवि अपने दो साथियों के साथ चोरी के वाहनों को काटने मेरठ जाने की फिराक में था. सूचना पर पुलिस ने उसे धर दबोचा. हालांकि उसके दो अन्य साथी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने रवि की निशानदेही पर चोरी के 8 दोपहिया वाहन बरामद किए. जिसमें 7 मोटरसाइकिल व एक स्कूटी शामिल है.
एएसपी केशव कुमार की माने तो रवि बेहद शातिर किस्म का बदमाश है. इस पर चोरी व लूट के 30 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. यह चोरी के वाहनों को मेरठ ले जाकर कटवाने का काम करता था. पुलिस इसके दोनों साथियों की तलाश में जुटी है.