ETV Bharat / city

गाजियाबाद: शादीशुदा प्रेमिका से डॉक्टर छुड़ाना चाहता था पीछा, दे दिया जहर का इंजेक्शन - Doctor ismail

गाजियाबाद में शादीशुदा प्रेमिका से परेशान होकर मी डॉक्टर ने उसको जहर का इंजेक्शन देकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी डाक्टर को गिरफ्तार कर लिया है.

Police arrested a doctor who killed a married girlfriend by injecting poison
लोकेशन के आधार पर आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 4:08 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में एक डॉक्टर ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए उसे जहर का इंजेक्शन देकर मौत के घाट उतार दिया. आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी खुद भी शादीशुदा ही है.

लोकेशन के आधार पर आरोपी गिरफ्तार

कुरुक्षेत्र में फेंका लाश

मामला मसूरी इलाके का है. बीते 7 सितंबर को गाजियाबाद के मसूरी इलाके से एक महिला संदिग्ध हालत में गायब हो गई थी. महिला की गुमशुदगी मसूरी थाना में दर्ज कराई गई थी. पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी महिला नहीं मिली. हाल ही में पुलिस को पता चला कि महिला, इलाके के रहने वाले डॉक्टर इस्माइल के संपर्क में रहती थी. पुलिस ने कड़ियां जोड़ी, तो पता चला कि डॉक्टर इस्माइल ने कुछ समय पहले अपना मोबाइल नंबर बदल दिया था.

लोकेशन के आधार पर आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने डॉक्टर का पुराना मोबाइल नंबर तलाशा, और उसकी लोकेशन के आधार पर आरोपी इस्माइल को हिरासत में लिया. कड़ाई से पूछताछ करने पर डॉक्टर इस्माइल ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वो महिला को बहाने से हरियाणा ले गया था. जहां पर जहर का इंजेक्शन लगाकर महिला की हत्या कर दी. इसके बाद महिला की लाश को कुरुक्षेत्र इलाके में ठिकाने लगा दिया गया था. वापस आने के बाद आरोपी ने अपना मोबाइल नंबर भी बदल दिया था. इसी वजह से पुलिस को इस मामले का खुलासा करने में करीब 40 दिन का वक्त लग गया.


पहले बाइक से नोएडा ले गया

आरोपी डॉक्टर इतना शातिर है कि उसने अपने क्राइम को छुपाने के लिए पहले से फूल प्रूफ प्लान बनाया था. आरोपी ने महिला से कहा कि वह घर से सभी गहने और जेवर लेकर आ जाए. जब महिला ऐसा करके आरोपी के साथ भागने को तैयार हो गई, तो पहले आरोपी उसे बाइक से नोएडा ले गया. इसके बाद बाइक को नोएडा में खड़ा कर दिया. नोएडा से बिना ड्राइवर की कैब बुक करके, महिला को हरियाणा ले गया. वहीं पर महिला को गाड़ी में जहर का इंजेक्शन दे डाला. लाश ठिकाने लगाने के बाद आरोपी अपने घर वापस लौट गया था. पिछले करीब 40 दिनों से अपने घर पर सामान्य रूप से रह रहा था. इसी वजह से किसी को डॉक्टर पर शक नहीं हुआ था.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में एक डॉक्टर ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए उसे जहर का इंजेक्शन देकर मौत के घाट उतार दिया. आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी खुद भी शादीशुदा ही है.

लोकेशन के आधार पर आरोपी गिरफ्तार

कुरुक्षेत्र में फेंका लाश

मामला मसूरी इलाके का है. बीते 7 सितंबर को गाजियाबाद के मसूरी इलाके से एक महिला संदिग्ध हालत में गायब हो गई थी. महिला की गुमशुदगी मसूरी थाना में दर्ज कराई गई थी. पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी महिला नहीं मिली. हाल ही में पुलिस को पता चला कि महिला, इलाके के रहने वाले डॉक्टर इस्माइल के संपर्क में रहती थी. पुलिस ने कड़ियां जोड़ी, तो पता चला कि डॉक्टर इस्माइल ने कुछ समय पहले अपना मोबाइल नंबर बदल दिया था.

लोकेशन के आधार पर आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने डॉक्टर का पुराना मोबाइल नंबर तलाशा, और उसकी लोकेशन के आधार पर आरोपी इस्माइल को हिरासत में लिया. कड़ाई से पूछताछ करने पर डॉक्टर इस्माइल ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वो महिला को बहाने से हरियाणा ले गया था. जहां पर जहर का इंजेक्शन लगाकर महिला की हत्या कर दी. इसके बाद महिला की लाश को कुरुक्षेत्र इलाके में ठिकाने लगा दिया गया था. वापस आने के बाद आरोपी ने अपना मोबाइल नंबर भी बदल दिया था. इसी वजह से पुलिस को इस मामले का खुलासा करने में करीब 40 दिन का वक्त लग गया.


पहले बाइक से नोएडा ले गया

आरोपी डॉक्टर इतना शातिर है कि उसने अपने क्राइम को छुपाने के लिए पहले से फूल प्रूफ प्लान बनाया था. आरोपी ने महिला से कहा कि वह घर से सभी गहने और जेवर लेकर आ जाए. जब महिला ऐसा करके आरोपी के साथ भागने को तैयार हो गई, तो पहले आरोपी उसे बाइक से नोएडा ले गया. इसके बाद बाइक को नोएडा में खड़ा कर दिया. नोएडा से बिना ड्राइवर की कैब बुक करके, महिला को हरियाणा ले गया. वहीं पर महिला को गाड़ी में जहर का इंजेक्शन दे डाला. लाश ठिकाने लगाने के बाद आरोपी अपने घर वापस लौट गया था. पिछले करीब 40 दिनों से अपने घर पर सामान्य रूप से रह रहा था. इसी वजह से किसी को डॉक्टर पर शक नहीं हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.