नई दिल्ली/गाजियाबाद: विजयनगर इलाके में 20 जुलाई को पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मामले में 9 आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन एक आरोपी आकाश तभी से फरार चल रहा था. मामले में विजयनगर पुलिस ने आज दसवें और अंतिम आरोपी आकाश को गिरफ्तार कर लिया है. आकाश पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था.
जिसमें आरोप लगा था कि स्थानीय चौकी इंचार्ज की मिलीभगत से ही पत्रकार हत्याकांड अंजाम दिया गया. पकड़े गए आकाश से भी आगे की पूछताछ पुलिस कर सकती है और उसमें कई राज सामने आ सकते हैं.
दिल्ली-एनसीआर में छुपा था आरोपी
वारदात अंजाम देने के बाद जहां 9 बदमाश पकड़े गए थे, वही भगोड़ा आरोपी आकाश बिहारी दिल्ली-एनसीआर में ही छिपता फिर रहा था. उसे कोई भी ठिकाना नहीं मिल रहा था. पत्रकार हत्याकांड इतना ज्यादा हाईलाइट हो गया था कि वह कहीं नहीं छुप पाया. हालांकि पुलिस को शक है कि कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने आरोपी की मदद की होगी. उन पर भी जल्दी शिकंजा पुलिस कस सकती है.