नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के आरडीसी कमर्शियल मार्केट की एक बिल्डिंग में निर्माणाधीन कार्य के लिए लाया गया पिलर दोपहिया वाहनों पर गिर गया. इससे कई दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. हादसे में कई लोगों की जान खतरे में आ गई थी, जो बाल-बाल बच गए.
बता दें कि गाजियाबाद के राज नगर में स्थित आरडीसी की मार्केट सबसे बड़ी कमर्शियल मार्केट है. लोगों का आरोप है कि निर्माण के लिए जो पिलर लाया गया था, उसे ठीक से खड़ा नहीं किया गया था. पूर्व में निर्माण खत्म होने के बावजूद पिलर को यहीं लापरवाही से रखा गया था. जिसके कारण हादसा हो गया. मौके पर घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई.
हादसा बड़ा होते-होते बचा
जिस समय हादसा हुआ, उससे थोड़ी देर पहले ही बिल्डिंग में काम करने वाले लोग बिल्डिंग में पहुंचे थे और अपने वाहनों को बिल्डिंग के नीचे पार्क किया था. इन्हीं वाहनों के ऊपर लोहे का यह पिलर गिर गया. अगर हादसा थोड़ी देर पहले हुआ होता तो उन लोगों की जिंदगी पर बड़ा खतरा मंडरा जाता, लेकिन गनीमत रही कि हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ है. मौके पर पुलिस पहुंची और हालात को सामान्य किया.