नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) के राज नगर एक्सटेंशन (Rajnagar Extension) से एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक कुत्ता सोसायटी (Society) में खड़े दो बच्चों पर हमला कर देता है. सोसायटी के कर्मचारी और गार्ड आकर डंडे से कुत्ते को भगाते हैं.
हमला करने वाला कुत्ता सोसायटी का पालतू डॉग है
कुत्ते से हमले के दौरान दोनों बच्चे जमीन पर गिर जाते हैं और कुत्ता बच्ची को नोंचने की कोशिश करता है. इस घटना के बाद से दोनों बच्चे काफी डरे हुए हैं. वहीं राजनगर एक्सटेंशन अपार्टमेंट फेडरेशन (Rajnagar Extension Apartment Fedration) के महासचिव ने कहा है कि मामले की शिकायत पुलिस प्रशासन से की जा रही है. पता चला है कि बच्चों पर हमला करने वाला कुत्ता सोसायटी के एक व्यक्ति का पालतू डॉग है.
ये भी पढ़ें- ETV BHARAT IMPACT: आम बेच रहे बच्चों को ऑनलाइन क्लास के लिए मिले स्मार्ट फोन
ये भी पढ़ें- Delhi unlock: आने वाली ट्रेनों में बढ़ी संख्या, यात्रियों की लापरवाही जस की तस
अभी तक नहीं हुई कोई कार्रवाई
बताया जा रहा है कि जिस कुत्ते ने बच्चों को नोंचा था, उस कुत्ते को पालने वाला व्यक्ति सोसायटी (Society) में ही रहता है. उस व्यक्ति को सोसायटी (Society) के आरडब्ल्यूए (RWA) की तरफ से हिदायत दी गई है कि वह अपने डॉग को सोसायटी (Society) से कहीं और शिफ्ट कर दे, या फिर डॉग को बाहर न निकलने दें क्योंकि इस मामले पर पीड़ित परिवार किसी तरह की शिकायत नहीं करना चाहता है. इसलिए अभी तक मामले में कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है.