ETV Bharat / city

गाजियाबाद: होलिका दहन के दौरान कामना, देश में कायम रहे अमन, चैन व शांति

author img

By

Published : Mar 9, 2020, 10:05 PM IST

गाजियाबाद में पूरे रीति-रिवाजों के साथ होलिका दहन किया गया. इसके साथ ही लोगों ने पूजा-अर्चना कर देश में अमन, चैन और शांति की कामना की. मंगलवार को बड़ी होली मनाई जाएगी, जिसमे रंगों का महत्व बहुत होता हैं.

people wished peace prevail in country in holika dahan ritual in ghazibad
होलिका दहन के दौरान देश में शाति की कामना

नई दिल्ली/गाजियाबाद: विधिवत पूजा-अर्चना के साथ होलिका दहन किया गया. होली का त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है. इस दौरान लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल भी लगाया. साथ ही इस मौके पर देश में अमन, चैन और शांति की कामना की गई.साथ ही प्रार्थना की गई कि देश की हर बुराई होलिका दहन के साथ जलकर राख हो जाए.

होलिका दहन के दौरान देश में शाति की कामना

6:35 बजे के बाद था मुहूर्त

होलिका दहन का मुहूर्त शाम 6:35 से रात 11:25 बजे तक का बताया गया था. हालांकि गाजियाबाद के ज्यादातर इलाकों में रात 8 बजे के बाद ही होलिका दहन किया गया, जिसमें तमाम लोगों ने विधिवत पूजा-अर्चना की.

खत्म हो तनावपूर्ण माहौल

लोगों ने इस दौरान अमन, चैन और शांति की कामना की और यह भी प्रार्थना की गई कि देश में जो हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं, वह ठीक हो जाएं. साथ ही होलिका दहन के साथ हर बुराई उसमें जलकर खाक हो जाए.

मंगलवार को रंगों का बड़ा पर्व

होली की पूर्व संध्या पर होलिका दहन किया जाता है. इसे छोटी होली भी कहते है. मंगलवार को बड़ी होली मनाई जाएगी, जो रंगों का खास महत्व रखती है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: विधिवत पूजा-अर्चना के साथ होलिका दहन किया गया. होली का त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है. इस दौरान लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल भी लगाया. साथ ही इस मौके पर देश में अमन, चैन और शांति की कामना की गई.साथ ही प्रार्थना की गई कि देश की हर बुराई होलिका दहन के साथ जलकर राख हो जाए.

होलिका दहन के दौरान देश में शाति की कामना

6:35 बजे के बाद था मुहूर्त

होलिका दहन का मुहूर्त शाम 6:35 से रात 11:25 बजे तक का बताया गया था. हालांकि गाजियाबाद के ज्यादातर इलाकों में रात 8 बजे के बाद ही होलिका दहन किया गया, जिसमें तमाम लोगों ने विधिवत पूजा-अर्चना की.

खत्म हो तनावपूर्ण माहौल

लोगों ने इस दौरान अमन, चैन और शांति की कामना की और यह भी प्रार्थना की गई कि देश में जो हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं, वह ठीक हो जाएं. साथ ही होलिका दहन के साथ हर बुराई उसमें जलकर खाक हो जाए.

मंगलवार को रंगों का बड़ा पर्व

होली की पूर्व संध्या पर होलिका दहन किया जाता है. इसे छोटी होली भी कहते है. मंगलवार को बड़ी होली मनाई जाएगी, जो रंगों का खास महत्व रखती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.