नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली में सिख समुदाय के व्यक्ति पर दिल्ली पुलिस द्वारा किए गए कथित हमले का असर गाजियाबाद में भी दिखने लगा है. घटना के विरोध में बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया.
जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
सिख समुदाय के लोगों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. इनका कहना है कि जो कुछ हुआ वो मानवाधिकार का हनन है.
'पिटाई पुलिस का दायित्व नहीं'
इस संबंध में सिख नेता इंद्रजीत टीटू ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने जिस बेरहमी से सिख समुदाय के व्यक्ति की पिटाई की है वह कहीं से पुलिस का दायित्व नहीं है. वाहे गुरु ने सिख समुदाय को कृपाण धर्म की रक्षा और आत्मरक्षा के लिए दी है. उस व्यक्ति द्वारा भी आत्मरक्षा में ही कृपाण का इस्तेमाल किया गया था.
'पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो'
इंद्रजीत टीटू ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने जिस बेदर्दी से उस व्यक्ति को पीटा है. इसकी सिख समाज कड़ी निंदा करता है. हम पीएम मोदी से आग्रह करते हैं कि इस घटना में शामिल सभी दोषी पुलिस अधिकारियों को तुरंत बर्खास्त कर उन पर मुकदमा दर्ज किया जाए.