नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद का एक इलाका ऐसा है, जहां पर लोगों को अपने घर जाने के लिए बैलगाड़ी का इस्तेमाल करना पड़ता है. हैरत की बात यह है कि इस कॉलोनी का नाम लोगों ने गड्ढा कॉलोनी रख दिया है. आप भी मामले को जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे.
दरअसल ये पूरा मामला लोनी के पास स्थित पावी इलाके का है. इस इलाके का नाम लोग गड्ढा कॉलोनी रख चुके हैं. दरअसल यहां लोगों की समस्या पिछले कई सालों से चली आ रही है. इलाके के एक तालाब के ओवरफ्लो होने की समस्या लगातार बनी हुई है. थोड़ी सी बारिश के बाद ही कई दिनों तक यहां इतना जलभराव रहता है कि लोगों को अपने घर जाने के लिए बैलगाड़ी का इस्तेमाल करना पड़ता है.
लोगों का कहना है कि इससे अन्य बीमारियों का खतरा पैदा हो गया है. वहीं बच्चे जब ट्यूशन जाते हैं, तो उन्हें भेजने और वापस घर छोड़ने के लिए Bullock cart लेकर आनी पड़ती है. बैलगाड़ी पर बैठा कर ही उन्हें वापस घरों तक ले जाया जाता है.
ये भी पढ़ें-गाजियाबाद : कोई स्कूल बना तालाब, तो कहीं टपक रही क्लासरूम की छत
लोगों का आरोप है कि कई बार शिकायत भी की जा चुकी है. लेकिन कोई समाधान नहीं निकला है. लोगों ने खुद ही इस कॉलोनी का नाम गड्ढा कॉलोनी रख दिया है, क्योंकि कॉलोनी काफी नीचे धंस चुकी है. जब कई दिनों तक पानी भरा होता है, तो उसमें से बदबू भी आने लगती है. जाहिर है इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया तो लोगों का आक्रोश बढ़ता जाएगा.
ये भी पढ़ें-बांस के सहारे गाजियाबाद का एमएमजी जिला अस्पताल !
ये भी पढ़ें-लोनी के सरकारी अस्पताल में जलभराव की समस्या को जल्द खत्म करने के आदेश