नई दिल्ली/गाजियाबाद : कोविड-19 वैश्विक महामारी ने होली के त्यौहार को बैरंग करने के बाद ईद की मिठास को भी फीका कर दिया है. ईद मुस्लिम समुदाय का खास त्यौहार है.
रमजान का महीना खत्म होने के बाद ईद मनाई जाती है, लेकिन इस बार कोरोना वायरस के चलते ईद की रौनक पूरी तरह से फीकी हो चुकी है. कोरोना काल में किस तरह से लोग इस बार ईद मनाएंगे इसी को लेकर ईटीवी भारत में लोगों से बातचीत की.
गरीबों की मदद कर मनाएंगे ईद
ईटीवी भारत से बातचीत में लोगों ने बताया कि इस बार कोरोना वायरस के चलते रमजान के पाक महीने में मस्जिद बंद रही और मस्जिदों में इबादत भी नहीं हो पाई. ऐसे में लोगों को घरों में इबादत करनी पड़ी. कल ईद का त्यौहार है, लेकिन देश इस भयंकर महामारी से जूझ रहा है. दिहाड़ी मजदूरों के कमाई के साधन पूरी तरह से खत्म हो चुके हैं. लोगों का कहना था कि इस बार गरीब लोगों की मदद कर कर ईद मनाई जाएगी.
खरीददारी के पैसों से होगी मदद
लोगों का कहना था कि इस बार ईद पर खरीदारी भी नहीं की गई है. साथ ही खरीददारी ना करके जो पैसे बचाए गए हैं. उन पैसों से गरीब लोगों के यहां राशन आदि की व्यवस्था की जाएगी. इस बार बहुत ही सादगी के साथ ईद मनाई जाएगी साथी नए कपड़े भी नहीं पहने जाएंगे.