ETV Bharat / city

जनता कर्फ्यू: बसों की छतों पर चढ़कर जाते दिखे लोग, पुलिस संभाल रही हालात

जनता कर्फ्यू के चलते लोग अपने होमटाउन जा रहे हैं. लोग बसों की छतों पर बैठकर जाते हुए देखे गए. गाजियाबाद के मोहन नगर चौराहे पर काफी भीड़ देखी गयी.

People going to  hometown due to public curfew in ghaziabad
बसों की छतों पर चढ़कर जाते दिखे लोग
author img

By

Published : Mar 21, 2020, 7:59 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: रविवार को होने वाले जनता कर्फ्यू के चलते लोग अपने होमटाउन जा रहे हैं. जो लोग दिल्ली एनसीआर में काम करते हैं, वह अपने होमटाउन वापस लौट रहे हैं. इसके चलते गाजियाबाद के मोहन नगर चौराहे पर काफी भीड़ देखी गयी. जहां लोग बसों की छत के ऊपर भी बैठ कर जाते हुए देखे गए.

बसों की छतों पर चढ़कर जाते दिखे लोग



होमटाउन वापस लौटने की जल्दी
लोगों का कहना था कि होमटाउन वापस लौटने के लिए बसों का इंतजार कर रहे हैं. जो लोग दिल्ली एनसीआर में काम करते हैं, वह वापस होमटाउन जाना चाहते हैं और कल घर से बाहर नहीं निकलेंगे. इसलिए फिलहाल बसों में भीड़ बढ़ गई है. कुछ बसें देरी से भी चल रही हैं.

People going to  hometown due to public curfew in ghaziabad
होमटाउन वापस लौटने की जल्दी



बसों की छतों पर काफी ज्यादा रिस्क होता है, लेकिन फिर भी लोग बसों की छतों पर बैठकर जाते हुए देखे गए. किसी भी हालत में वह शाम को ही अपने होमटाउन पहुंचना चाहते हैं. मोहन नगर से बुलंदशहर, मेरठ, दादरी, हापुड़ के अलावा हरिद्वार और देहरादून जाने वाली बसें भी मिलती दिखी. लंबे रूट की बसों में काफी ज्यादा भीड़ देखी गई.


पुलिस संभाल रही हालात
एकाएक मोहननगर पर भीड़ बढ़ने से पुलिस की मुश्किलें बढ़ गई. हालांकि पुलिस हालात सामान्य करने में जुटी हुई है और लोगों को जागरूक भी कर रही है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: रविवार को होने वाले जनता कर्फ्यू के चलते लोग अपने होमटाउन जा रहे हैं. जो लोग दिल्ली एनसीआर में काम करते हैं, वह अपने होमटाउन वापस लौट रहे हैं. इसके चलते गाजियाबाद के मोहन नगर चौराहे पर काफी भीड़ देखी गयी. जहां लोग बसों की छत के ऊपर भी बैठ कर जाते हुए देखे गए.

बसों की छतों पर चढ़कर जाते दिखे लोग



होमटाउन वापस लौटने की जल्दी
लोगों का कहना था कि होमटाउन वापस लौटने के लिए बसों का इंतजार कर रहे हैं. जो लोग दिल्ली एनसीआर में काम करते हैं, वह वापस होमटाउन जाना चाहते हैं और कल घर से बाहर नहीं निकलेंगे. इसलिए फिलहाल बसों में भीड़ बढ़ गई है. कुछ बसें देरी से भी चल रही हैं.

People going to  hometown due to public curfew in ghaziabad
होमटाउन वापस लौटने की जल्दी



बसों की छतों पर काफी ज्यादा रिस्क होता है, लेकिन फिर भी लोग बसों की छतों पर बैठकर जाते हुए देखे गए. किसी भी हालत में वह शाम को ही अपने होमटाउन पहुंचना चाहते हैं. मोहन नगर से बुलंदशहर, मेरठ, दादरी, हापुड़ के अलावा हरिद्वार और देहरादून जाने वाली बसें भी मिलती दिखी. लंबे रूट की बसों में काफी ज्यादा भीड़ देखी गई.


पुलिस संभाल रही हालात
एकाएक मोहननगर पर भीड़ बढ़ने से पुलिस की मुश्किलें बढ़ गई. हालांकि पुलिस हालात सामान्य करने में जुटी हुई है और लोगों को जागरूक भी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.