ETV Bharat / city

गाजियाबाद में आवारा कुत्तों और बंदरों का आतंक, रोजाना सांकेतिक धरना दे रहे लोग

गाजियाबाद में आवारा कुत्तों और बंदरों के आतंक से परेशान लोग रोजाना सांकेतिक धरना दे रहे हैं. हालांकि अब नगर निगम ने लोगों का समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है.

people facing problem due to stray dogs and monkeys in Ghaziabad
गाजियाबाद में आवारा कुत्तों और बंदरों का आतंक
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 1:02 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: इंदिरापुरम इलाके की कई सोसाइटी में आवारा कुत्तों और बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. जिसके कारण पिछले डेढ़ हफ्ते से स्थानीय महिलाएं, शिप्रा सोसायटी के गेट पर धरना दे रही हैं. धरने में दूसरी सोसायटी के लोग भी आ रहे हैं, जो अपनी आपबीती बता रहे हैं. लोगों का कहना है कि आवारा कुत्तों का आतंक इतना बढ़ गया है कि वे सोसायटी में घुसकर बच्चों को काट रहे हैं.

गाजियाबाद में आवारा कुत्तों और बंदरों का आतंक
फिलहाल सुबह-शाम सांकेतिक धरना
शिकायत के बावजूद नगर निगम की तरफ से आवारा कुत्तों को सोसायटी में से ले जाने की व्यवस्था नहीं की गई है. जिसके चलते उन्हें धरना देने पर मजबूर होना पड़ा है. लोगों का कहना है कि फिलहाल ये धरना सांकेतिक रूप से किया जा रहा है लेकिन जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो महिलाएं अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगी. पिछले कुछ महीनों में आवारा कुत्तों द्वारा बच्चों और बुजुर्गों को शिकार बनाने की कई घटनाएं हो चुकी हैं. जिसके बाद सोसायटी में आपसी झगड़ा भी देखने को मिला था. वहीं गाजियाबाद में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है, हाल ही में बंदर एक दुकान में घुस गए थे जहां पर जमकर उत्पात मचाया था.



कुत्तों को लेकर भिड़ गए थे लोग
कुत्तों के काटने को लेकर इंदिरापुरम में सोसायटी के बीच दो ग्रुप बन गए हैं. एक ग्रुप पर आरोप है कि वह कुत्तों को यहां से नहीं जाने देना चाहता है. जिनमें कुछ ऐसी संस्थाएं भी शामिल है जो जानवरों के लिए कार्य करती हैं. हालांकि लोगों का कहना है कि वह कुत्तों को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते हैं. वह सिर्फ इतना चाहते हैं कि जानवरों के पुनर्वास की व्यवस्था कहीं और कर दी जाए.जिससे बच्चे और बुजुर्ग आसानी से सोसायटी में आ जा सकें.

ये भी पढ़ें: सड़कों पर आवारा जानवरों की वजह से हो रहे एक्सीडेंट


एक बार फिर मिला है आश्वासन
लोगों की मांग पर अब नगर निगम के अधिकारियों की तरफ से फिर आश्वासन मिला है. जिसमें कहा गया है कि आवारा जानवरों के लिए शेल्टर होम की व्यवस्था की जा रही है. आखिरी दिसंबर तक शेल्टर होम बना दिया जाएगा. जिसके बाद लोग फिलहाल धरना खत्म करने पर विचार कर रहे हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: इंदिरापुरम इलाके की कई सोसाइटी में आवारा कुत्तों और बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. जिसके कारण पिछले डेढ़ हफ्ते से स्थानीय महिलाएं, शिप्रा सोसायटी के गेट पर धरना दे रही हैं. धरने में दूसरी सोसायटी के लोग भी आ रहे हैं, जो अपनी आपबीती बता रहे हैं. लोगों का कहना है कि आवारा कुत्तों का आतंक इतना बढ़ गया है कि वे सोसायटी में घुसकर बच्चों को काट रहे हैं.

गाजियाबाद में आवारा कुत्तों और बंदरों का आतंक
फिलहाल सुबह-शाम सांकेतिक धरना
शिकायत के बावजूद नगर निगम की तरफ से आवारा कुत्तों को सोसायटी में से ले जाने की व्यवस्था नहीं की गई है. जिसके चलते उन्हें धरना देने पर मजबूर होना पड़ा है. लोगों का कहना है कि फिलहाल ये धरना सांकेतिक रूप से किया जा रहा है लेकिन जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो महिलाएं अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगी. पिछले कुछ महीनों में आवारा कुत्तों द्वारा बच्चों और बुजुर्गों को शिकार बनाने की कई घटनाएं हो चुकी हैं. जिसके बाद सोसायटी में आपसी झगड़ा भी देखने को मिला था. वहीं गाजियाबाद में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है, हाल ही में बंदर एक दुकान में घुस गए थे जहां पर जमकर उत्पात मचाया था.



कुत्तों को लेकर भिड़ गए थे लोग
कुत्तों के काटने को लेकर इंदिरापुरम में सोसायटी के बीच दो ग्रुप बन गए हैं. एक ग्रुप पर आरोप है कि वह कुत्तों को यहां से नहीं जाने देना चाहता है. जिनमें कुछ ऐसी संस्थाएं भी शामिल है जो जानवरों के लिए कार्य करती हैं. हालांकि लोगों का कहना है कि वह कुत्तों को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते हैं. वह सिर्फ इतना चाहते हैं कि जानवरों के पुनर्वास की व्यवस्था कहीं और कर दी जाए.जिससे बच्चे और बुजुर्ग आसानी से सोसायटी में आ जा सकें.

ये भी पढ़ें: सड़कों पर आवारा जानवरों की वजह से हो रहे एक्सीडेंट


एक बार फिर मिला है आश्वासन
लोगों की मांग पर अब नगर निगम के अधिकारियों की तरफ से फिर आश्वासन मिला है. जिसमें कहा गया है कि आवारा जानवरों के लिए शेल्टर होम की व्यवस्था की जा रही है. आखिरी दिसंबर तक शेल्टर होम बना दिया जाएगा. जिसके बाद लोग फिलहाल धरना खत्म करने पर विचार कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.