ETV Bharat / city

गाजियाबाद: सील किए गए सोसायटी में एकत्रित हुए लोग, वीडियो बना बयां की परेशानी

गाजियाबाद में स्थित ऑक्सी होम सोसायटी के लोगों ने एक साथ अपनी परेशानी बयान की है. लोगों का कहना है कि सोसायटी में जो कोरोना का मरीज पाया गया था, वो ठीक हो चुका है और अगर सील करना है, तो सिर्फ उस टावर को सील रखना चाहिए, जिसमें वो मरीज पाया गया था.

People face problem in sealed Oxy Home societies ghaziabad corona updates
ऑक्सी होम सोसायटी में एकत्रित हुए लो
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 11:25 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में स्थित ऑक्सी होम सोसायटी के लोगों ने एक साथ अपनी परेशानी बयान की है. सोसायटी के लोगों ने सोसायटी परिसर में खड़े होकर एक वीडियो बनाया है. वीडियो में आरोप लगाया गया है, कि सोसायटी को सील हुए कई दिन बीत चुके हैं और अब लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

ऑक्सी होम सोसायटी में एकत्रित हुए लो
जरूरी चीजें वक्त पर नहीं मिलने का आरोप
कुछ लोगों ने कहा कि जरूरी चीजें वक्त पर नहीं मिल रही हैं. वहीं सामान लेने के लिए सोसायटी के गेट पर आना पड़ता है. इसके अलावा लोगों का कहना है कि सोसायटी में जो कोरोना का मरीज पाया गया था, वो ठीक हो चुका है और अगर सील करना है, तो सिर्फ उस टावर को सील रखना चाहिए, जिसमें वो मरीज पाया गया था.
People face problem in sealed Oxy Home societies ghaziabad corona updates
ऑक्सी होम सोसायटी
अन्य बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को परेशानी
कई लोगों ने यहां तक आरोप लगाया कि उनके परिवार के सदस्य का अन्य बीमारी का इलाज चल रहा है, जिसको लेकर वे अस्पताल नहीं जा पा रहे हैं. लोगों ने कहा कि वे सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर ये वीडियो बना रहे हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में स्थित ऑक्सी होम सोसायटी के लोगों ने एक साथ अपनी परेशानी बयान की है. सोसायटी के लोगों ने सोसायटी परिसर में खड़े होकर एक वीडियो बनाया है. वीडियो में आरोप लगाया गया है, कि सोसायटी को सील हुए कई दिन बीत चुके हैं और अब लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

ऑक्सी होम सोसायटी में एकत्रित हुए लो
जरूरी चीजें वक्त पर नहीं मिलने का आरोप
कुछ लोगों ने कहा कि जरूरी चीजें वक्त पर नहीं मिल रही हैं. वहीं सामान लेने के लिए सोसायटी के गेट पर आना पड़ता है. इसके अलावा लोगों का कहना है कि सोसायटी में जो कोरोना का मरीज पाया गया था, वो ठीक हो चुका है और अगर सील करना है, तो सिर्फ उस टावर को सील रखना चाहिए, जिसमें वो मरीज पाया गया था.
People face problem in sealed Oxy Home societies ghaziabad corona updates
ऑक्सी होम सोसायटी
अन्य बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को परेशानी
कई लोगों ने यहां तक आरोप लगाया कि उनके परिवार के सदस्य का अन्य बीमारी का इलाज चल रहा है, जिसको लेकर वे अस्पताल नहीं जा पा रहे हैं. लोगों ने कहा कि वे सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर ये वीडियो बना रहे हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.